Sidebar Logo ×

औरंगाबादः पांच मौतों के बाद खुली औरंगाबाद पुलिस की नींद, जहरीली शराब के खिलाफ छापेमारी जारी

Rahul Raaz

Rahul Raaz की रिपोर्ट

औरंगाबाद, अपडेटेड May 25, 2022 4:43 AM बजे

औरंगाबाद में तीन दिनों के भीतर जहरीली शराब पीने से अबतक पांच लोगों की मौत हो चुकी है। पांच लोगों की मौत के बाद पुलिस महकमा एक्शन में आ गया है। अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ पुलिस ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है। पुलिस का खुफिया तंत्र अवैध शराब कारोबार पर पैनी नजर रख रहा है। लगातार हो रही छापेमारी के दौरान अबतक कई शराब कारोबारी गिरफ्तार किए जा चुके हैं। पकड़े जा रहे शराब कारोबारियों को स्पीडी ट्रायल चलाकर सजा दिलाने की भी तैयारी है।

एसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने बताया कि एंटी वाईन कैम्पेन के तहत मई माह में अबतक 112 लोगों की गिरफ्तारियां हुई हैं जबकि 8 हजार लीटर अवैध शराब बरामद किया गया है। उन्होने कहा कि अवैध शराब के नेक्सस पर पुलिस के खुफिया तंत्र की पैनी नजर है। खासकर झारखंड की सीमा से सटे इलाकों पर विशेष नजर रखी जा रही है। इन इलाकों से शराब की अवैध आवक के चेन को पुलिस तोड़ने में लगी है। इसमे पुलिस को लगातार सफलता भी मिल रही है। उन्होंने कहा कि पुलिस की करीब एक दर्जन स्पेशल टीम इस कार्य में लगी है। पुलिस ने ऐसे लोगों को चिन्हित कर रखा है और उन्हे रंगेहाथ गिरफ्तार कर जेल ही नही भेजा जाएगा बल्कि स्पीडी ट्रायल चलाकर सजा भी दिलाई जाएंगी।

एसपी ने एक्साइज स्पेशल कोर्ट द्वारा मंगलवार को एक शराब कारोबारी को दिए गये सात साल सश्रम कैद और एक लाख के जुर्माना की सजा का हवाला देते हुए कहा कि अवैध शराब का कारोबार करने वाले समाज के दुश्मन है और इनकी जगह जेल में है। ऐसे लोगों को गिरफ्तार कर पुलिस जेल भेजने में लगी है। ऐसे लोगों को स्पीडी ट्रायल चलाकर सजा दिलाने की कार्रवाई शुरू हो चुकी है और अवैध शराब के कारोबार में पकड़े जाने वाले हर कारोबारी को सजा दिलाया जाना तय है।

एसपी ने कहा कि शराब का सेवन नही करने के प्रति भी लोगो को जागरूक किया जा रहा है। गांवों में जागरूकता शिविर लगाया जा रहा है। इसकी शुरूआत कुटुम्बा प्रखंड के रिसियप के दलित बस्ती से की गई है। बारूण थाना के केशवपुर, फेसर, जम्होर एवं ओबरा थाना क्षेत्र में भी संबंधित थानाध्यक्षों द्वारा जागरूकता अभियान चलाया गया है और यह अभियान भी निरंतर जारी रहेगा तथा इसके अच्छे परिणाम सामने आएंगे।

Disclaimer: यह ख़बर सिटीजन रिपोर्टर Rahul Raaz के द्वारा पोस्ट किया गया है। Aurangabad Now इस ख़बर की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।

औरंगाबाद, बिहार की सभी लेटेस्ट खबरों और विडियोज को देखने के लिए लाइक करिए हमारा फेसबुक पेज , आप हमें Google News पर भी फॉलो कर सकते हैं।
Subscribe Telegram Channel
Loading Comments