होम
सिटीजन रिपोर्टर
सर्च
दो भोजपुरी गायकों की आपसी लड़ाई अब जातीय हो गयी है। लगातार दोनों पक्षों के द्वारा आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है। कब ये निजी विवाद बबुआन vs अहिरान का संघर्ष बन गया पता ही नहीं चला।
आपको बता दें कि जाति विशेष के ऊपर विवादित टिप्पणी करने के आरोप में करणी सेना की शिकायत पर गायक संतोष यादव रेणु को बिहारशरीफ से गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया था।
इस गिरफ्तारी के बाद से ही बवाल मचा हुआ है। दूसरे पक्ष के लोगों ने भी उनके समाज के ऊपर अभद्र टिप्पणी करने का आरोप लगाते हुए तीन लोगों के ऊपर शिकायत दर्ज करवाया था जिनकी अब तक गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। पुलिस अभी भी आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है।
लेकिन गिरफ्तारी ना होने पर आक्रोशित अखिल भारतीय यादव परिषद के जिलाध्यक्ष अमन कुमार उर्फ पप्पू यादव के नेतृत्व में सदस्यों ने रविवार को NH 19 को घंटो जाम कर दिया। उनके आक्रोश पूर्ण विरोध प्रदर्शन के कारण यातायत पूरी तरह प्रभावित हो गया।
जिलाध्यक्ष अमन कुमार ने कहा कि यादव समाज को नीचा दिखाने के उदेश्य से गोह निवासी करनी सेना के संचालक गौरव राणा, क्षत्रिय नगर निवासी छोटू चिंगारी एवं निरंजन विद्यार्थी द्वारा सोशल मीडिया पर अनैतिक एवं अमर्यादित रूप से कई वीडियो अपलोड किया गया है, जिसमें ये यादव समाज को गंदी-गंदी गलियां देते नजर आ रहे हैं। जो कभी बर्दास्त नहीं होगा ।
उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से बिना जांच के संतोष कुमार रेणु को जेल भेज दिया गया। जबकि ठीक वहीं इन लोगों द्वारा वायरल वीडियो में सब कुछ स्पष्ट होने के बावजूद इनकी गिरफ्तारी न होना जिला प्रशासन तथा यहां के चंद राजनीतिक व्यक्तियों की मिली-भगत होना स्पष्ट होता है। इसे हम सभी कतई बर्दाश्त नहीं करेगें और हर हाल में दो कौड़ी के इन गायकों एवं उसके सहयोगी गौरव राणा की गिरफ्तारी हो अन्यथा ये तो अभी झांकी हैं, पूरा फिल्म बाकी है। अर्थात यह विरोध प्रदर्शन पूरे राज्य में किया जाएगा।
हालांकि इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने इन्हें समझा बुझाकर जाम हटाया और आरोपित तीनों लड़कों को जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया है।
Disclaimer: यह ख़बर सिटीजन रिपोर्टर Rahul Raaz के द्वारा पोस्ट किया गया है। Aurangabad Now इस ख़बर की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।