Sidebar Logo ×

Aurangabad: नक्सली प्रमोद मिश्रा और अनिल यादव की तलाश में NIA की दो टीमों ने जिले में की छापेमारी

Rahul Raaz

Rahul Raaz की रिपोर्ट

गोह, औरंगाबाद, अपडेटेड Feb 12, 2022 11:42 PM बजे

NIA की 2 टीमों ने औरंगाबाद जिले में आज (शनिवार को) तड़के सुबह 2 अलग अलग जगह छापेमारी की। पहली टीम ने शीर्ष नक्सली नेता और थिंकटैंक माने जा रहे प्रमोद मिश्रा के घर पर छापेमारी की। वहीं औरंगाबाद जिले के गोह प्रखंड के बंदेया थाना क्षेत्र में नक्सली नेता अनिल यादव उर्फ मिनी संदीप के घर पर NIA की दूसरी टीम ने रेड डाली है।

SP कांतेश कुमार मिश्र ने छापेमारी की पुष्टि की। एसपी ने कहा कि छापेमारी में क्या बरामद हुआ है, ये NIA की टीम ही बता सकती है।

पिताजी से नहीं है लेना देना, खेती और दुकान से चला रहे हैं घर: परिजन

NIA की पहली टीम औरंगाबाद के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी गौतम शरण ओमी को साथ लेकर मदनपुर, रफीगंज एवं कासमा थाना की पुलिस के साथ भाकपा माओवादी के शीर्षस्थ नक्सली पोलित ब्यूरो के सदस्य प्रमोद मिश्रा के रफीगंज प्रखंड के कासमा स्थित पैतृक आवास पर पहुंची। वहां टीम ने माओवादी नेता के आवास, खेत, संपति आदि की गहराई से तलाशी ली।

रेड के बाद प्रमोद मिश्रा के घरवालों ने बताया कि 3 वर्ष पूर्व हैदराबाद में केस के सिलसिले में निकलने की बात कह कर वह घर से निकले थे और तब से लेकर अबतक घर नहीं आए हैं और न ही उनसे संपर्क हो पाया है। उन्होंने बताया कि सरकार के विभिन्न एजेंसियों द्वारा समय-समय पर घर पर छापेमारी की जाती रही है।

मिली जानकारी के अनुसार एनआईए की टीम संपत्ति सहित अन्य मामलों की जांच को लेकर पहुंची थी बता दें कि हाल ही में मदनपुर के दक्षिणी इलाके के जंगलों में पुलिस नक्सली मुठभेड़ के में प्रमोद मिश्रा को आरोपित भी बनाया गया है। इधर परिजनों का कहना है कि पिताजी से कोई लेना-देना नहीं है। दुकान और खेती कर किसी तरह घर चला रहे हैं। बता दें कि एनआईए की टीम ने 30-12-21 के केस संख्या RC/05/21 के तहत छापेमारी की है।

इधर छापेमारी के बाद एनआईए टीम के जाने के बाद प्रमोद मिश्रा के पुत्र सूचित मिश्रा ने बताया कि NIA के द्वारा जब्त किताबों को पिताजी जेल में अध्ययन करते थे, और जेल से 9 साल के बाद निकलने के बाद किताब घर लाए थे। ये किताब घर के बगल में चल रहे विद्यालय के लाइब्रेरी में मौजूद था।

अनिल यादव की माँ ने NIA की टीम पर तोड़फोड़ और नगदी चोरी का लगाया आरोप

NIA की दूसरी टीम ने दाउदनगर के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ऋषि राज को साथ लेकर गोह एवं बंदेया थाना की पुलिस के साथ बिहार-झारखंड के शीर्षस्थ नक्सली कमांडर संदीप यादव का दाहिना हाथ कहे जाने वाले अनिल यादव उर्फ मिनी संदीप के बंदेया गांव स्थित आवास पर छापेमारी की। यहां भी एनआइए की टीम ने मिनी संदीप के घर और आवश्यक चीजों की तलाशी ली। यहां भी एनआइए की टीम ने कुछ भी बताने से इंकार किया।

छापेमारी के बाद मिनी संदीप की मां ने एनआइए की टीम पर घर में तोड़फोड़ करने और घर में रखे एक बक्से का ताला तोड़कर 1 लाख 60 हजार की नगदी ले जाने का आरोप लगाया है।

अनिल यादव भी कई नक्सली घटनाओं में शामिल रहा है। गोह प्रखंड के जाजापुर में बेस कैंप पर हमला करने और हथियार लूटने की एक घटना घटित हुई थी, जिसमें अनिल यादव की भूमिका होने की बात सामने आई थी। उस पर विभिन्न थानों में मुकदमे दर्ज हैं।

सोर्स: लाइवइंडियान्यूज18

Disclaimer: यह ख़बर सिटीजन रिपोर्टर Rahul Raaz के द्वारा पोस्ट किया गया है। Aurangabad Now इस ख़बर की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।

औरंगाबाद, बिहार की सभी लेटेस्ट खबरों और विडियोज को देखने के लिए लाइक करिए हमारा फेसबुक पेज , आप हमें Google News पर भी फॉलो कर सकते हैं।
Subscribe Telegram Channel
Loading Comments