Sidebar Logo ×

फिर से बारिश! शीतलहर के साथ औरंगाबाद में 10 और 11 जनवरी को होगी बारिश

औरंगाबाद का मौसम फिर से बदलने वाला है। पश्चिमी विक्षोभ के फिर से सक्रिय होने के कारण बारिश की संभावना है। नीचे पढिये पूरा अपडेट

सत्यम मिश्रा

सत्यम मिश्रा

औरंगाबाद, Jan 06, 2022 (अपडेटेड Jan 07, 2022 8:05 PM बजे)

औरंगाबाद जिले में 10 एवं 11 जनवरी को हल्की बारिश होने की संभावना है। आसमान में आंशिक से मध्यम बादल छाए रह सकते हैं। इस दौरान पश्चिमी विक्षोभ भी सक्रिय होगा। साथ ही तापमान में गिरावट भी होगा।

दिनांकअधिकतम तापमानन्यूनतम तापमान
7 जनवरी21℃9.5℃
8 जनवरी23.6℃10.5℃
9 जनवरी24.5℃12.5℃
10 जनवरी25.5℃14℃
11 जनवरी23℃12.5℃


मौसम विभाग के अनुसार अभी ठंड से राहत नही मिलने वाली है और ठंड का प्रकोप जारी रहने का पूर्वानुमान है। हालांकि अगले तीन से चार दिन में मौसम के मिजाज में बदलाव के आसार हैं।

कृषि विज्ञान केंद्र, सिरिस, औरंगाबाद ने जारी की है किसान भाइयों के लिए एडवाइजरी

  1. अगले तीन दिन बाद चौथे दिन हल्के बारिश होने की संभावना है। किसान भाइयों को सलाह दी जाती है कि गेंहू की फसल में सिंचाई के लिए इंतजार करें जो सी.आर.आई. अवस्था (21-25 दिन) में हो। स्प्रे का काम मौसम साफ रहने पर करना चाहिए। साथ ही मौसम खराब होने पर किसी भी दवा का छिड़काव न करें ।
  2. बारिश की स्थिति को देखते हुए जिनके धान के फसल की कटाई हो गई है और थ्रेसिंग या भण्डारण नही किए है वे अपने फसल को यथाशीघ्र सुरक्षित जगह पर भण्डारण करें।
  3. पशुओं को बारिश में भींगने ना दें एवं ठंड से पशुओं को बचाने के लिए गौशाला में उचित प्रबंधन करें। पशुओं के पीने का पानी ठंडा न हो, ताजे पानी का प्रबन्ध करें। पशुओं को सूखे जगह पर एवं जुट के बोर से ढक कर रखना चाहिए। साथ ही पशुओं के लिए चारे के उचित प्रबंध करें।
  4. यह बारिश दलहनी फसलों के लिए भी लाभदायक होगा क्योंकि किसान भाई दलहन फसल मे सिंचाई नही करते हैं लेकिन चना, मसूर  एवं सब्जी वाले फसलों में जलजमाव होने पर जलनिकासी का उचित प्रबंध करें।
  5. मौसम खराब होने पर किसी भी प्रकार के दवा का छिड़काव नही करना चाहिए एवं मौसम साफ होने पर ही दवा का छिड़काव करें।

Source: Aurangabad Now

औरंगाबाद, बिहार की सभी लेटेस्ट खबरों और विडियोज को देखने के लिए लाइक करिए हमारा फेसबुक पेज , आप हमें Google News पर भी फॉलो कर सकते हैं।
Subscribe Telegram Channel
Loading Comments