होम
सिटीजन रिपोर्टर
सर्च
कड़ाके की ठण्ड से जूझ रहे औरंगाबाद जिले में एक बार फिर से मौसम का मिजाज बिगड़ने वाला है । 4 से 5 फरवरी को मध्यम बादल छाए रहने के साथ बारिश होने की भी संभावना है।
Image: राज्य में अगले 5 दिनों तक वर्षा का पूर्वानुमान
कुछ दिनों से औरंगाबाद जिले में पछुआ हवा का तेज बहाव 10 से 12 किलोमीटर प्रति घण्टा था जिसके कारण कनकनी बढ़ गई थी। अभी हवा के बहाव में कमी आते ही आगामी दिनों में न्यूनतम तापमान में 3 से 4 डिग्री सेल्सियस तक वृद्धि होने की संभावना बन रही है। पछुआ हवा की रफ्तार में कमी आने एवं न्यूनतम तापमान में बृद्धि होने से औरंगाबाद में ठण्ड से राहत मिलने की संभावना है।
Image: मौसम का जिलावार पूर्वानुमान
अभी भी जिन किसान भाइयों ने अपने धान की फसल कटाई के बाद थ्रेसिंग नहीं की है वे यथाशीघ्र थ्रेसिंग करके अनाज का भण्डारण सुरक्षित जगह पर कर लें।
Source: Aurangabad Now