होम
सिटीजन रिपोर्टर
सर्च
औरंगाबाद का श्री सीमेंट फैक्ट्री आजकल खूब चर्चा में है। सोशल मीडिया पर इस बार इसकी चर्चा ना तो प्रदूषण को लेकर है और ना ही कोरोना में लोगों की मदद करने को लेकर।
इस बार लोगों के मोबाइल पर तथाकथित श्री सीमेंट फैक्टरी का एक वीडियो खूब शेयर किया जा रहा है जिसमें एक खतरनाक शेर खुले में घूमता नजर आ रहा है। वीडियो के कैप्शन में लिखा है - 'औरंगाबाद सीमेंट प्लांट के पीछे एक खूंखार शेर देखा गया है यह वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है कृपया करके आसपास के ग्रामीण जनता सतर्क रहें धन्यवाद् '।
अगर अब तक आपने इस वीडियो को नहीं देखा तो ऊपर पोस्टेड वीडियो में आप इसे देख सकते हैं।
जब ये ख़बर हम तक पहुंची तो हमने भी इसकी जांच की। हमारे फैक्ट चेक में ये वीडियो फर्जी पाया गया।
वायरल हो रहे इस वीडियो को जब हमने रिवर्स सर्च किया तो चौंकाने वाली जानकारी सामने आई। सर्च से हमें पता चला कि ये अफ़वाह सिर्फ औरंगाबाद में ही बल्कि देश के कईं शहरों में फैल रहा है जहां जहां कोई सीमेंट फैक्टरी स्थापित है। इंटरनेट पर अलग अलग शहरों के नाम पर यह वीडियो पिछले कुछ दिनों से खूब शेयर किया जा रहा है। नीचे तस्वीर में देखिए हमारा रिवर्स सर्च का रिजल्ट।
इस वायरल वीडियो को फिर हमने गहराई से टटोला तो पता चला कि ये वीडियो गुजरात स्टेट सीमेंट फैक्टरी के आस पास का है। इसके संदर्भ में हमें चेन्नई के SP अर्जुन सरवनन का 21 जून का एक ट्वीट भी मिला। ये वीडियो तब चेन्नई में भी वायरल हो रहा था जिसमें बताया जा रहा था कि तिरुनेलवेली सीमेंट फैक्ट्री के पास एक शेर घूम रहा है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि- अफवाहें न फैलाएं। अफवाह यह है कि पिछले दो दिनों से तिरुनेलवेली सीमेंट फैक्ट्री के पास एक शेर घूम रहा है। यह गुजरात स्टेट सीमेंट फैक्ट्री है। नेल्लई में एकमात्र शेर "थुरैसिंगम" है तो लोग आराम करो! #तिरुनेलवेली #शेर
नमस्ते जूनागढ़ नाम के यूट्यूब चैनल पर ये वीडियो करीब 1 महीना पहले ही अपलोड किया गया था जिसमें ये बताया गया है कि ये वीडियो गुजरात में सूत्रपडा के GHCL कंपनी की फैक्टरी के आसपास का है।
वन विभाग के रेंजर चौहान शशिभूषण ने भी इस बात की पुष्टि की है कि वायरल वीडियो में दिख रहे इस शेर की प्रजाति गुजरात में ही पाया जाता है।
अतः हमारी पड़ताल में ये वीडियो फर्जी पाया गया। औरंगाबाद नाउ आपसे अपील करता है कि इस तरह का फेक वीडियो को शेयर ना करें इससे समाज में पैनिक बढ़ता है।
अगर आपके पास भी कोई ऐसा वीडियो या मैसेज आता है जिसपर आपको संदेह है और आप उसपर फैक्ट चेक करवाना चाहते हैं तो उसे भेजिए हमारे ऑफिसियल व्हाट्सएप्प नम्बर 9470030829 पर।
इस न्यूज से जुड़े अपने बहुमूल्य विचार, सुझाव या शिकायत आप नीचे कमेंट बॉक्स में लिख सकते हैं।
Source: Aurangabad Now