Sidebar Logo ×

UPSC Civil Services परीक्षा को लेकर पटना में उमड़ी भारी भीड़, होटल संचालकों की चांदी

Aurangabad Now Desk

Aurangabad Now Desk

पटना, Oct 11, 2021 (अपडेटेड Oct 11, 2021 1:47 AM बजे)

UPSC एग्जाम को लेकर रविवार को पटना में स्टूडेंट्स का ताँता लगा रहा। जहाँ शहर के बड़े होटल ऑनलाइन बुकिंग से पहले ही फुल हो गए थे वहीं खाली होटल और लॉज ने स्टूडेंट्स की भीड़ को देखते हुए रेंट बढ़ा दिया।

1000 रुपए में मिलने वाले सामान्य रूम के लिए 1500 रुपए की डिमांड की जाने लगी। आपको बता दें कि पटना में आयोजित इस एग्जाम में सम्मिलित होने के लिए करीब 43 हजार 594 स्टूडेंट्स आये हुए थे।

पटना में हाेटल के अचानक से बढ़ गए भाव

सामान्य दिनों में अक्सर एग्जाम को लेकर साथ आने वाले 3 से 4 स्टूडेंट्स को होटल वाले एक ही रुम में एडजेस्ट कर देते थे। इससे स्टूडेंट्स की जेब पर बोझ नहीं पड़ता था, लेकिन UPSC एग्जाम में भीड़ को देख होटल वालों ने शर्त रखना शुरु कर दिया।

4 स्टूडेंटस के लिए दो स्टूडेंट्स से अधिक होने पर दो कमरा लेने की बात कही जा रही थी। ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा वाले होटलों में शनिवार की रात 10 बजे के बाद मुश्किल से ही बुकिंग मिल रही थी। पटना के लगभग सभी नामी होटल शनिवार शाम तक या पहले से ऑनलाइन बुक हो गए थे। कंकड़बाग के ध्रुवतारा होटल से बताया गया कि कमरा तो मिल जाएगा लेकिन 3 लोगों के लिए दो कमरा लेना होगा। रेंट भी 1500 रुपए बताया गया।

अलग से बेड का डबल चार्ज

होटल पर्ल ने तो एक रुम में 3 स्टूडेंट्स के ठहरने की बात कहीं, लेकिन अलग से बेड लगाने के लिए किराया डबल कर दिया। दो रुम का किराया 3000 बताया गया जबकि एक ही कमरे में 3 की व्यवस्था करने पर 25 सौ रुपए रेंट बताया गया।

एग्जीबिशन रोड के वेलकम होटल में तो एक रुम का 700 ही बताया गया लेकिन शर्त 2 लोगों से से अधिक की नहीं थी। जबकि इस होटल में सामान्य दिनों में ऐसी कोई शर्त नहीं होती है। 4 लोगों के लिए 15 सौ रुपए होटल रेंट और टैक्स बताया गया। होटल एम एस स्मार्ट में भी एक रूम में दो की शर्त रखी गई। अलग से तीसरे स्टूडेंट्स के लिए दूसरा रूम लेने की बात कही गई।

हॉल में 500 रुपए बेड

स्टूडेंटस को लेकर हॉल में भी होटल वालों ने बेड की व्यवस्था कर रखी थी लेकिन इसका भी रेंट एक स्टूडेंट्स के लिए 500 रुपए रखा गया था।

होटल बुद्धा में तो एक रूम का रेंट 2000 रुपए बताया गया और अलग से तीसरे स्टूडेंट की व्यवस्था के लिए 3000 रुपए रेंट बताया गया। होटल ज्ञान का कहना है कि एग्जाम के कारण भीड़ बढ़ गई है। इस कारण से होटलों में थोड़ी समस्या आई है।

ज्ञान होटल के कर्मचारियों ने बताया कि बड़े होटलों में जगह नहीं है। ऑफ लाइन वाले होटलों में जगह मिल भी जा रही है। दो दिन पहले तक इतनी मारामारी नहीं थी, एग्जाम के कारण ही बच्चों की भीड़ बढ़ने से समस्या हुई है।

ऑनलाइन की रही डिमांड

पटना में होटलों की ऑनलाइन डिमांड रही। ओयो के लगभग सभी प्रमुख इलाकों के होटल 80 प्रतिशत बुक थे। स्टूडेंट्स ने एग्जाम को लेकर ऑनलाइन होटल बुकिंग ऑप्शन को चुना था। इस कारण से शहर के सभी अच्छे होटल एडवांस में बुक हो गए थे। वहीं होटल बचे रहे जहां ऑनलाइन की व्यवस्था नहीं थी, या फिर उनका लोकेशन परीक्षा सेंटर वाले इलाकों से दूर रहा।

Source: Dainik Bhaskar

औरंगाबाद, बिहार की सभी लेटेस्ट खबरों और विडियोज को देखने के लिए लाइक करिए हमारा फेसबुक पेज , आप हमें Google News पर भी फॉलो कर सकते हैं।
Subscribe Telegram Channel
Loading Comments