Sidebar Logo ×

अनलॉक 5! 50% उपस्थिति के साथ कल से खुलेंगे कॉलेज, तकनीकी संस्थान तथा 11वीं और 12वीं के विद्यालय

सत्यम मिश्रा

सत्यम मिश्रा

पटना, Jul 06, 2021 (अपडेटेड Jul 06, 2021 1:56 AM बजे)

क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की मीटिंग के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 05 जुलाई को अनलॉक 5 का एलान कर दिया था। कोरोना के केस में लगातार आ रही कमी को देखते हुए इस बार अनलॉक 4 के मुकाबले ज्यादा छूट दिया गया है।

यह बदलाव कल (7 जुलाई) से 6 अगस्त तक प्रभावी रहेगा!

क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक में लिए गए प्रमुख निर्णय:-

  • सभी सरकारी/गैर-सरकारी कार्यालय सामान्य उपस्थिति के साथ शाम 5 बजे तक खुल सकेंगे। सरकारी कार्यालयों में टीका ले चुके आगंतुकों का प्रवेश अनुमान्य होगा।
  • सभी प्रकार के कॉलेज, तकनीकी शिक्षण संस्थान व 11वीं और 12वीं कक्षा तक के विद्यालय 50%उपस्थिति के साथ खोले जा सकेंगे। उपरोक्त संस्थानों को छोड़ सभी स्कूल/कोचिंग/ट्रेनिंग एवं शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे।
  • राज्य सरकार के आयोगों द्वारा नियुक्ति हेतु संचालित परीक्षाएं कोविड अनुकूल व्यवहार एवं अद्यतन मानक संचालन के अनुपालन के साथ अनुमान्य होगी।
  • क्लब, जिम एवं स्विमिंग पूल 50% क्षमता के साथ खुल सकेंगे। स्टेडियम और स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स खिलाड़ियों के अभ्यास हेतु खोले जा सकेंगे। उपर्युक्त सुविधा का लाभ केवल टीका लेने वाले लोग ही ले सकेंगे।
  • रेस्टोरेंट एवं खाने की दुकानों का संचालन बैठने की 50% क्षमता के साथ किया जा सकेगा। होम डिलीवरी सुबह 9 से रात 9 बजे तक अनुमान्य होगा।
  • विवाह समारोह में होंगे 50 लोग उपस्थित रह सकेंगे। स्थानीय थाने को इसकी पूर्व सूचना 3 दिन पहले देनी होगी। डीजे या बारात जुलूस की इजाजत नहीं होगी।
  • अंतिम संस्कार/श्राद्ध कार्यक्रम के लिए होंगे 50 व्यक्तियों की अधिसीमा रहेगी।
  • सिनेमा हॉल, शॉपिंग मॉल बंद रहेंगे।
  • संध्या 9 बजे से सुबह 5 बजे तक नाईट कर्फ्यू लागू रहेगा।
  • सभी दुकानें व प्रतिष्ठान एक दिन बीच कर संध्या 7 बजे तक खुल सकेंगे, वहीं कृषि एवं आवश्यक खाद्य सामग्रियों की दुकानें प्रतिदिन शाम 7 बजे तक खुलेंगी
  • सभी धार्मिक स्थल बंद रहेंगे तथा सभी प्रकार के सामाजिक/राजनीतिक/मनोरंजन आदि आयोजन प्रतिबंधित होंगे।

Source: Aurangabad Now

औरंगाबाद, बिहार की सभी लेटेस्ट खबरों और विडियोज को देखने के लिए लाइक करिए हमारा फेसबुक पेज , आप हमें Google News पर भी फॉलो कर सकते हैं।
Subscribe Telegram Channel
Loading Comments