Sidebar Logo ×

MP सुशील सिंह ने संसद में फिर से उठाया A N Road स्टेशन पर ट्रेन ठहराव का मुद्दा!

MP सुशील कुमार सिंह ने शून्यकाल के दौरान माननीय रेल मंत्री से धनबाद, गया और औरंगाबाद से दिल्ली और मुंबई के लिए एक-एक नई सुपरफास्ट वंदे भारत या दुरन्तो ट्रेन की भी मांग की। सियालदह-राजधानी और अन्य ट्रेनों के बारे में माननीय सांसद ने क्या कहा नीचे पढ़िये।

Aurangabad Now Desk

Aurangabad Now Desk

नई दिल्ली, Mar 17, 2022 (अपडेटेड Mar 18, 2022 12:19 AM बजे)

स्टोरी हाइलाइट्स

औरंगाबाद शहर का एकमात्र रेलवे स्टेशन AN Road पर नहीं रुकती हैं कईं एक्सप्रेस ट्रेनें

ट्रेन की ठहराव के मुद्दे को संसद में कई बार उठा चुके हैं सांसद सुशील सिंह

रेलवे सेवा का विकास औरंगाबाद जिले का हमेशा से ही एक प्राथमिक मुद्दा रहा है। चाहे ट्रेन की ठहराव का मुद्दा हो या औरंगाबाद-बिहटा रेलखण्ड निर्माण का, भारतीय रेल ने औरंगाबाद जिले के साथ हमेशा ही सौतेला व्यवहार अपनाया है।

जब जब अनुग्रह नारायण रोड और औरंगाबाद के अन्य रेलवे स्टेशनों पर ट्रेन ठहराव का मुद्दा सामने आता है Aurangabad Now इसे प्राथमिकता से कवर करता है। बुधवार को संसद में शून्यकाल के दौरान औरंगाबाद जिले के सांसद श्री सुशील कुमार सिंह ने अनुग्रह नारायण रोड, रफीगंज, फेसर, जाखिम, नवीनगर रोड आदि रेलवे स्टेशनों पर ट्रेन की ठहराव का मुद्दा उठाया। इसके साथ ही साथ वो जिले के लिए राजधानी और दुरंतो जैसी ट्रेन की सुविधा उपलब्ध करवाने के पक्ष में बोलते नज़र आये। नीचे देखिये वीडियो


लोकसभा में क्या बोले माननीय सांसद

औरंगाबाद सांसद श्री सुशील कुमार सिंह बुधवार को लोकसभा में अपने लोकसभा क्षेत्र के विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर महत्वपूर्ण गाड़ियों की ठहराव का मांग किये। सांसद ने अपने संबोधन में लोकसभा अध्यक्ष को धन्यवाद देते हुए कहा कि- मैं आपके माध्यम से सद्न और भारत सरकार के रेलमंत्री का ध्यान अपने संसदीय क्षेत्र औरंगाबाद बिहार के कुछ स्टेशनों पर महत्वपूर्ण गाड़ियों के ठहराव और एक नई गाड़ी नई दिल्ली और मुम्बई के लिए चलाने की मांग करना चाहता हूँ। हमारे संसदीय क्षेत्र का जिला मुख्यालय का सबसे नजदीक और प्रमुख स्टेशन अनुग्रह नारायण रोड है। इसके अलावे रफीगंज,जाखिम, गुरारू, गया और नबीनगर रोड स्टेशनों एवं अनुग्रह नारायण रोड स्टेशन पर दिल्ली से सियालदह के बीच चलने वाली सियालदह राजधानी एक्सप्रेस की ठहराव के साथ-साथ इस स्टेशन पर और भी गाड़ियां हैं जिनके ठहराव करने की मांग करता हूँ।

कौन-कौन से ट्रेन की ठहराव की है मांग?

अनुग्रह नारायण रोड

ट्रेन संख्याट्रेन का नाम
12988-87
अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस (Ajmer-Sealdah SF Express)
12938-37गरबा एक्सप्रेस (Garba SF Express)
12354-53लालकुआं-हावड़ा एक्सप्रेस (LKU-HWH SF Express)
12815-16नंदनकानन एक्सप्रेस (Nandan Kanan Express)
13167-68कोलकाता-आगरा कैंट एक्सप्रेस (KOAA-AGC Express)
18639-40आरा-रांची (साप्ताहिक) एक्सप्रेस (Ara Ranchi Weekly Express)

12389-90

गया एम जी आर चेन्नई सेंट्रल (साप्ताहिक) सुपरफास्ट एक्सप्रेस (Gaya - MGR Chennai Central (W) SF Express)
22805-06भुवनेश्वर आनंद विहार टर्मिनस एक्सप्रेस (Bhubneshwar Anand VIhar Terminal Weekly SF Express)
15021-22शालीमार-गोरखपुर (साप्ताहिक) एक्सप्रेस (SHM-GKP Express)

रफीगंज

12321-22मुम्बई-मेल (Mumbai Mail)
12307-08हावड़ा-जोधपुर एक्सप्रेस (Howrah-Jodhpur SF Express)

जाखिम

13349-50सिंगरौली-पटना एक्सप्रेस (SGRL-PNBE Express)
12397-98महाबोधि एक्सप्रेस (Mahabodhi Express)
13151-52कोलकाता-जम्मूतवी एक्सप्रेस (KOAA-JAT Express)
13009-10दून एक्सप्रेस (Doon Express)

फ़ेसर

13010-09दून एक्सप्रेस (Doon Express)
13152-51कोलकाता-जम्मूतवी एक्सप्रेस (KOAA-JAT Express)

गुरारू

13350-49सिंगरौली-पटना एक्सप्रेस (SGRL-PNBE Express)

नवीनगर रोड

18636-35सासाराम राँची फास्ट इंटरसिटी एक्सप्रेस 

उन्होंने कहा कि नबीनगर रोड स्टेशन पर सासाराम राँची फास्ट इंटरसिटी एक्सप्रेस के ठहराव की मांग करता हुँ। साथ ही सबसे देर से दिल्ली पहुँचने के लिए एक गाड़ी है जिसका नाम हमसफर एक्सप्रेस है। इसकी संख्या 12349-50 है जो गोड्डा से नई दिल्ली के लिए चलती है। इन गाड़ियों के ठहराव के साथ-साथ धनबाद से गया अनुग्रह नारायण रोड स्टेशन होते हुए नई दिल्ली और मुम्बई के लिए एक-एक नई गाड़ी चाहे वह वन्दे भारत या दुरन्तो के रूप में हो या किसी भी सुपरफास्ट ट्रेन चलाने की माँग मैं आपके माध्यम से करता हूँ।

औरंगाबाद नाउ आंकड़े के जरिये समझा चुका है ट्रेनों की ठहराव का पूरा गणित

28 जनवरी की रिपोर्ट में हमने अनुग्रह नारायण रोड स्टेशन पर नहीं रुकने वाली ट्रेनों का डाटा विश्लेषण किया था। हमने उस रिपोर्ट में आपको बताया था कि कैसे सिर्फ दिल्ली और मुंबई जाने वाली 24 ट्रेनों में से मात्र 9 ट्रेनों का ही अनुग्रह नारायण रोड पर ठहराव है। अगर आप वो रिपोर्ट नहीं पढ़ पाए थे तो नीचे लिंक पर क्लिक करके पढ़ सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: दिल्ली और मुंबई की 24 ट्रेनों में से सिर्फ 9 ट्रेनों का है अनुग्रह नारायण रोड पर ठहराव

हमारी खबर का असर हुआ है, जिसके बाद माननीय सांसद महोदय ने एक बार फिर से इस मुद्दे को प्राथमिकता से संसद में उठाया है।

Source: Aurangabad Now

औरंगाबाद, बिहार की सभी लेटेस्ट खबरों और विडियोज को देखने के लिए लाइक करिए हमारा फेसबुक पेज , आप हमें Google News पर भी फॉलो कर सकते हैं।
Subscribe Telegram Channel
Loading Comments