होम
सिटीजन रिपोर्टर
सर्च
पिछले दिनों हुई भारी बारिश के बाद आसमान बिल्कुल साफ है। इसकी वजह से कल जिले में तीखी चिलचिलाती तेज धूप देखने को मिली और इसका असर ये हुआ कि तापमान में भारी बढ़ोतरी हुई।
मौसम विज्ञान केंद्र, पटना ने अपने दैनिक मौसम बुलेटिन में बताया कि पिछले 24 घंटे में जिले में अधिकतम तापमान 35.9℃ रिकॉर्ड किया गया था जो कि बिहार के सभी जिलों में सबसे अधिक था। वहीं डेहरी में तापमान सबसे कम 24.5℃ था।
मौसम विज्ञान केंद्र, पटना के अनुसार जिले में अगले दो दिनों तक तापमान में कमी के आसार कम ही दिखाई दे रहे हैं हालांकि जिले के कुछ हिस्सों में बारिश हो सकती है। वहीं बिहार के उत्त्तरी पश्चिमी जिलों यथा पश्चिमी चंपारण, सीवान, सारण, गोपालगंज आदि जिलों में मानसून की वजह से झमाझम बारिश हो रही है।
Source: Aurangabad Now