होम
सिटीजन रिपोर्टर
सर्च
कोरोना वायरस की तीसरी लहर के प्रसार को नियंत्रित करने के लिए सरकार द्वारा नाइट कर्फ्यू का फैसला लिया गया था। इस नाइट कर्फ्यू से कोरोना प्रसार को रोकने में फायदा मिला हो या ना मिला हो लेकिन शातिर चोर इसका जम कर फायदा उठा रहे हैं। इसका ताज़ा उदाहरण रविवार की बीती रात को देखने को मिला जब शातिर चोरों ने एक ही रात में दो व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में लाखों की चोरी कर ली।
नाईट कर्फ्यू के दौरान पुलिस की गश्ती आम दिनों के मुकाबले ज्यादा बढ़ा दी जाती है फिर भी पुलिस की नाक के नीचे से शटर का ताला तोड़कर लाखों की चोरी हो जाना कानून व्यवस्था पर प्रश्न चिह्न है।
पहली घटना औरंगाबाद नगर थाना क्षेत्र में बाईपास ओवरब्रिज के पास स्थित एक गैस एजेंसी की है, जहां बीती रात अज्ञात चोरो ने शटर तोड़कर कैश काउंटर सेें लाखों रुपये की चोरी कर ली और फरार हो गए। चोरी की जानकारी गैस एजेंसी वालों को तब हुई जब रविवार की सुबह दस बजे कर्मी एजेंसी पर आए। देखा कि एजेंसी के शटर के दोनों ताले टूटे हुए हैं और अंदर के सभी काउंटर खुले हुए है। इसकी जानकारी नगर थाना को दी गयी। इसके बाद थानाध्यक्ष अंजनी कुमार के नेतृत्व में पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन की।
एजेंसी के डाटा ऑपरेटर अजीत कुमार ने बताया कि एजेंसी में दो दिनों का 4 लाख 46 हजार कैश था, जिसे चोरों द्वारा चुरा लिया गया। डाटा ऑपरेटर ने बताया कि ये कलेक्शन शुक्रवार की दोपहर और शनिवार को वेंडरों द्वारा उपभोक्ताओं से सिलिंडर देने के पश्चात ली गयी बिक्री की राशि थी।
दूसरी घटना कुछ ही दूरी पर महिंद्रा कंपनी की मां मुंडेश्वरी ऑटोमोबाइल एजेंसी की है, जहां चोरों ने शटर का ताला तोड़कर 1 लाख 13 हजार 810 रुपये की चोरी कर ली और घटना को अंजाम देकर आराम से भाग निकले। इतना ही नहीं चोर घटना को अंजाम देने के बाद सीसीटीवी फुटेज के डीवीआर को भी अपने साथ लेकर चले गए, ताकि उनके द्वारा की गई चोरी का सबूत नही मिल सके। यह घटना भी बीती रात की है।
इस घटना की जानकारी भी एजेंसी संचालक को तब हुई जब उनके कर्मी रविवार को 11 बजे एजेंसी को खोलने आए तो देखा कि शटर का ताला टूटा हुआ है। इसके बाद इसकी सूचना संचालक को दी। सूचना पर एजेंसी पर पहुंचे मैनेजर ने देखा कि शटर का ताला टूटा हुआ है और अंदर के सारे दराज खुले पड़े हैं। इधर घटना के बाद नगर थाना की पुलिस का नींद हराम हो गयी है।
Source: Aurangabad Now