होम
सिटीजन रिपोर्टर
सर्च
औरंगाबाद के सांसद श्री सुशील कुमार सिंह जी ने केन्द्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की। यह मुलाकात औरंगाबाद और गया जिला के लोगों के लिए किसी सौगात से कम नहीं था। उन्होंने रेलमंत्री जी के समक्ष औरंगाबाद जिला एवं लोकसभा अंतर्गत रेल परिचालन से संबंधित समस्याओं को रखा तथा विभिन्न स्टेशनों पर ट्रेनों के ठहराव को लेकर पत्र सौंपा।
सांसद ने मंत्री के समक्ष कुल तीन पत्रों में विभिन्न मुद्दों को रखा। सांसद ने केन्द्रीय मंत्री को दिए पत्र में पंडित दीनदयाल उपाध्याय मंडल अंतर्गत गुरारू स्टेशन पर पलामू एक्सप्रेस और अनुग्रह नारायण रोड स्टेशन तथा फेसर स्टेशन पर विभिन्न गाड़ियों का ठहराव कराने की अपील की है।
सांसद ने मंत्री से कहा कि इन ट्रेनों का ठहराव अनुग्रह नारायण रोड स्टेशन पर नहीं होने से यहां के यात्रियों को 100 किलोमीटर दूर गया जाकर ट्रेन पकड़ने की असुविधा होती है। इसे ध्यान में रखते हुए इन ट्रेनों का ठहराव अनुग्रह नारायण रोड स्टेशन पर किया जाए। सांसद ने केंद्रीय रेलमंत्री से पलामू एक्सप्रेस का ठहराव गुरारू स्टेशन पर करने और अनुग्रह नारायण रोड और फेसर स्टेशन पर पत्र में वर्णित ट्रेनों के ठहराव का आदेश अविलम्ब जारी करने का अनुरोध किया।
सांसद महोदय ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय मंडल अंतर्गत अंतरराष्ट्रीय महत्व का स्थान गया जंक्शन से गया-नई दिल्ली के बीच दुरंतो रेल सेवा प्रारंभ करने के संबंध में भी मंत्री जी का ध्यान आकृष्ट कराया।
माननीय सांसद ने कहा कि आप जानते हैं कि गया ज्ञान और मोक्ष की भूमि है एवं यहाँ स्थित विष्णुपद मंदिर का हिंदू धर्म में तथा महाबोधि मंदिर का बौद्ध धर्म में अति विशिष्ट स्थान है। बिहार व झारखंड के अनेक दार्शनिक, ऐतिहासिक, सांस्कृतिक सह धार्मिक स्थल जैसे राजगीर नालन्दा, पावापुरी, पारसनाथ, इत्यादि भी गया व उसकी परिधि में ही है जहां कोविड-19 की महामारी से पूर्व बड़ी संख्या में देश-विदेश के सैलानी आया करते थे।
बिहार के प्रमुख शहरों में होने के कारण एक बड़ी आबादी भी गया व आसपास के क्षेत्रों में रहती है जिसको शिक्षा चिकित्सा रोजगार इत्यादि के लिए देश की राजधानी नई दिल्ली की यात्रा करने की आवश्यकता पड़ती रहती है।
आने वाले त्यौहार जैसे विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष मेला, दशहरा, दीपावाली, छठ इत्यादि के समय में ट्रेन में सीटों की माँग बहुत बढ़ जाती है क्योंकि लोग अपने घर पर त्यौहार मनाने आते हैं। अतः मेरा आपसे विनम्र अनुरोध होगा कि गया जंक्शन से गया- नई दिल्ली के बीच दुरंतो रेल सेवा प्रारंभ करने की उचित निर्देश देने का कष्ट करेंगे।
माननीय सांसद ने अपने पत्र में दीनदयाल उपाध्याय मंडल अंतर्गत नवीनगर रोड स्टेशन पर सासाराम-रांची फास्ट इंटरसिटी एक्सप्रेस के ठहराव का भी जिक्र किया।
सांसद महोदय ने कहा कि इन ट्रेनों का ठहराव नवीनगर रोड स्टेशन पर नहीं होने से यहाँ के यात्रियों और स्थानीय लोगों को बहुत ही कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है क्योंकि नवीनगर में दो-दो पावर प्लांट BRBCL एवं NPGC स्थापित है जहां पर उत्तर प्रदेश, झारखंड समेत कई राज्यों से कामगार एवं मजदूर काम करने आते हैं। दोनों पावर प्लांट में जाने का एकमात्र रेलवे स्टेशन नवीनगर रोड ही है।
इस ट्रेन का ठहराव नहीं होने से कामगारो मजदूरों और स्थानीय निवासियों को बहुत ही कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। गौर करने वाली बात यह है कि इस ट्रेन का ठहराव औरंगाबाद जिला में कहीं नहीं है। अतः मेरा आग्रह होगा कि सासाराम-राँची फास्ट इंटरसिटी एक्सप्रेस का ठहराव नवीनगर रोड स्टेशन पर करने का आदेश अविलंब जारी करने की कृपा करेंगे।
Source: Aurangabad Now