होम
सिटीजन रिपोर्टर
सर्च
भारतीय जनता पार्टी औरंगाबाद जिलाध्यक्ष मुकेश शर्मा के नेतृत्व में वीर कुंवर सिंह स्मारक भवन में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर 'सेवा पखवाड़ा' कार्यक्रम की शुरुआत चित्र प्रदर्शनी का उद्घाटन एवं सदर अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में रोहतास के विधान पार्षद संतोष सिंह एवं विशिष्ठ अतिथि के रूप में विधान पार्षद दिलीप सिंह शामिल हुए। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस के शुभ अवसर पर प्रधानमंत्री के लम्बे आयु और स्वस्थ जीवन के लिए सभी कार्यकर्ताओ ने कामना की। इस अवसर पर प्रधानमंत्री के व्यक्तित्व एवं कृतित्व से संबंधित चित्र का भी प्रदर्शन किया गया।
Image: सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम में सम्मिलित मुख्य अतिथि व अन्य
इस मौके पर रोहतास विधान पार्षद संतोष सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री का जन्मदिन है। इसी अवसर पर आज देश भर में जगह-जगह कई तरह के कार्यक्रम हो रहे हैं। औरंगाबाद शहर में वीर कुंवर सिंह पार्क में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ जिसमें प्रधानमंत्री की जीवनी चित्र के माध्यम से प्रदर्शित किया गया। आप सभी देशवासी उनके चित्रों के अनुशरण और इनके नैतिक मूल्यों को आधार मानकर जीवन यापन करें। जिन्होने अपने नैतिक जीवन में सुचिता के साथ अपने नैतिक मूल्यों के साथ ईमानदारी पूर्वक दायित्वो का अवकरण किया।
इस अवसर पर विधान पार्षद दिलीप सिंह जिलाध्यक्ष मुकेश शर्मा,जिला महामंत्री मुकेश सिंह,युवा मोर्चा जिला मंत्री दीपक सिंह,एवं भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा सदर अस्पताल में रक्तदान किया गया।
इस मौके पर पुरे कार्यक्रम के संयोजक जिला उपाध्यक्ष दीनानाथ विश्वकर्मा, जिला उपाध्यक्ष राकेश सिंह ,जिला मीडिया प्रभारी मितेन्द्र सिंह, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष अनीता सिंह, गुड़िया सिंह ,पूर्व मुखिया जुलेखा खातून, सारिका शेखर, स्वीटी गुप्ता, अंजली सिंह, जिलामंत्री तीर्थ नारायण प्रसाद वैश्य, चंदन सिंह, नगर अध्यक्ष कौशल सिंह, रेडक्रॉस सचिव दीपक कुमार एवं सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता लोग उपस्थित हुए।
Source: Aurangabad Now