होम
सिटीजन रिपोर्टर
सर्च
औरंगाबाद के स्कूलों में ठंड की वजह से छुट्टी कर दी गई है। औरंगाबाद के डीएम सौरभ जोरवाल के द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि अब 5वीं तक के सभी सरकारी और गैर-सरकारी स्कूल 5 जनवरी तक बंद रहेंगे। डीएम के द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि अत्यधिक शीतलहर के कारण बच्चों के स्वास्थ्य और जीवन पर रिस्क हो सकता है अतः विद्यालयों को बंद करने का निर्णय लिया गया है। (नीचे आदेश की कॉपी संलग्न है।)
अभी तक कोरोना के बढ़ते मामलों और बढ़ती ठंड की वजह से बच्चों के अभिभावक डरे हुए थे कि बच्चों को स्कूल कैसे भेजेंगे ! नए साल में एक जनवरी को ठीक से धूप भी नहीं निकली थी। रविवार को औरंगाबाद का औसत तापमान 15℃ रिकॉर्ड किया गया। शिक्षा परियोजना ने 20 दिसंबर को सभी जिला अधिकारियों को निर्देश दिया था कि यदि तापमान 7 डिग्री से नीचे होता है तो जिला शिक्षा पदाधिकारी अपने स्तर से निर्णय लेकर स्कूल बंद कर सकते हैं।
Image: अगले 5 दिन का मौसम पूर्वानुमान
हालांकि, औरंगाबाद का तापमान 7 डिग्री से नीचे नहीं गया है और पूर्वानुमान में भी ऐसे आसार नहीं दिख रहे। हालांकि औरंगाबाद में जितनी कनकनी है उतनी ही चिंता अभिभावकों को भी थी। लेकिन 5वीं तक के स्कूलों को 5 जनवरी तक बंद रखने के आदेश से उन्होंने राहत की सांस ली है। कोरोना की स्थिति को लेकर कुछ दिन पहले मुख्यमंत्री ने कहा था कि बिहार के हालात अभी ठीक हैं। उन्होंने इस पर आगे आकलन करने की बात कही थी। रविवार को औरंगाबाद के डीएम ने औरंगाबाद जिले के लिए आदेश जारी कर दिया है कि 5वीं तक के स्कूल 5 जनवरी तक बंद रहेंगे।
Image: आर्डर की कॉपी
जानकारी देते हुए जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी कृष्ण कुमार ने बताया कि कक्षा पांच तक के सभी विद्यालयों को बंद कर दिया गया है और इसके अनुपालन की सूचना जिला शिक्षा पदाधिकारी को दे दी गयी है। जिले के दोनों अनुमण्डल पदाधिकारी, सभी बीडीओ, अंचलाधिकारी और थानेदार को इस आदेश को लागू कराने को लेकर निर्देश जारी किए गए हैं। गौरतलब है कि पिछले कई दिनों से ठंढ का असर काफी बढ गया है।
Source: Aurangabad Now