होम
सिटीजन रिपोर्टर
सर्च
आज व कल दाउदनगर में 11 बजे से 1 बजे तक बिजली बाधित रहेगी। इसकी जानकारी कनीय विद्युत अभियंता मनोज कुमार सिंह ने दिया। उन्होंने बताया कि गुरुवार व शुक्रवार को दाउदनगर में मेंटेनेंस कार्य कराया जाना है। लिहाजा विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
गुरुवार को टाउन फीडर वन में 11 बजे से एक बजे तक बिजली आपूर्ति बंद रहेगी। जबकि शुक्रवार को टाउन फीडर टू में 11 बजे से एक बजे तक बिजली आपूर्ति बंद रहेगी। कनीय अभियंता ने बताया कि 33 केवी फीडर व 11 केवी फीडर मेंटेनेंस के साथ-साथ अन्य मेंटेनेंस कार्य को किया जाना है। इसको लेकर दो घंटा शहर में बिजली बाधित रखने का निर्णय लिया गया है।
कनीय अभियंता मनोज कुमार ने बताया कि गर्मी के दिनों में लो वोल्टेज की समस्या उत्पन्न हो जाती है। वहीं बार-बार फ्यूज उड़ जाता है। उक्त समस्या को दूर करने को लेकर मेंटनेंस का कार्य कराया जाना है। ताकि गर्मी के दिनों में उपभोक्ताओं को निर्वाध रूप से बिजली की आपूर्ति की जा सके। इसके साथ-साथ उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील किया कि लोग आवश्यक कार्य 11 बजे से पहले निपटा लें। ताकि किसी तरह की कोई परेशानी न हो सके। उपभोक्ताओं के असुविधा के लिए हमें खेद है।
Source: Dainik Bhaskar