Sidebar Logo ×

60 दिनों के अंदर डिप्टी CM ने सदर अस्पताल को बेहतर करने का दिया लक्ष्य! राज्य स्तरीय दल ने किया दौरा

Aurangabad Now Desk

Aurangabad Now Desk

औरंगाबाद सिटी, Sep 14, 2022 (अपडेटेड Sep 18, 2022 11:12 PM बजे)

स्वास्थ्य सेवाओं में उल्लेखनीय परिवर्तन लाने के उद्देश्य से पिछले दिनों पटना में उप मुख्यमंत्री सह स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव ने स्वास्थ्य विभाग की समीक्षात्मक बैठक की थी।

आहूत बैठक में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को राज्य के सभी जिला अस्पतालों का सुदृढ़ीकरण करते हुए साठ दिनों में परिवर्तन लाने का लक्ष्य दिया गया है।

जिला अस्पताल में चौबीस घंटे आपातकालीन सेवाओं की उपलब्धता, सिजेरियन डिलीवरी, नवजात के लिए एसएनसीयू, टूटे हड्डी का प्लास्टर, डायलिसिस, एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, पैथोलॉजिकल जांच, सीटी स्कैन, दवाइयों की मुफ्त उपलब्धता, वाहय एवं अन्तः कक्ष सेवाएं, खानपान, सतरंगी चादर, पूछताछ एवं परामर्श, एंबुलेंस इत्यादि सेवाओं की यथास्थिति की समीक्षा करते हुए आवश्यक सुधार कराने का निर्देश उप मुख्यमंत्री सह स्वास्थ्य मंत्री द्वारा बैठक के माध्यम से दिया गया है।

जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ कुमार मनोज द्वारा इस प्रसंग में बताया गया कि सदर अस्पताल औरंगाबाद का बेसलाइन एसेसमेंट करने तथा सुधार की संभावनाओं की तलाश हेतु राज्य स्वास्थ्य समिति बिहार, पटना द्वारा टीम गठित कर भेजी गयी थी। इस टीम के द्वारा लगातार चार दिनों तक चेक लिस्ट के आधार पर गैप असेसमेंट का कार्य किया गया।

आज अंतिम दिन अस्पताल प्रबंधन के साथ बैठक कर असेसमेंट के क्रम में पाई गई कमियों को साझा किया गया।

इस बैठक की अध्यक्षता राज्य स्वास्थ्य समिति, बिहार पटना के प्रशासी पदाधिकारी डॉ कमल नयन द्वारा किया गया. बैठक में सदर अस्पताल औरंगाबाद के अधीक्षक सह सिविल सर्जन डॉ कुमार वीरेंद्र प्रसाद, सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ आशुतोष कुमार, जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ कुमार मनोज, जिला लेखा प्रबंधक अफरोज हैदर, डीपीसी नागेंद्र कुमार केसरी, जिला एपिडेमियोलॉजिस्ट उपेंद्र कुमार चौबे, डेवलपमेंट पाटनर केयर इंडिया के डिस्टिक टीम लीडर उर्वशी प्रजापति, अस्पताल प्रबंधक हेमंत राजन, सदर अस्पताल के सभी विभागों के यूनिट इंचार्ज, एवं राजस्वा समिति बिहार पटना द्वारा भेजे गए दल के सदस्य के रूप में राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ प्रमोद कुमार, डेवलपमेंट पार्टनर निपी के सलाहकार डॉ मनीष कुमार, डॉ व्योमकेश, रीजनल कार्यक्रम प्रबंधक (मगध) शैलेश कुमार, रीजनल अकाउंट मैनेजर विवेक चतुर्वेदी सही सदर अस्पताल के अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे।

Source: Friends Media

औरंगाबाद, बिहार की सभी लेटेस्ट खबरों और विडियोज को देखने के लिए लाइक करिए हमारा फेसबुक पेज , आप हमें Google News पर भी फॉलो कर सकते हैं।
Subscribe Telegram Channel
Loading Comments