होम
सिटीजन रिपोर्टर
सर्च
आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) की छोटी बेटी रोहिणी आचार्य (Rohini Acharya) की बिहार की राजनीति में दिलचस्पी साफ देखने को मिल रही है।वह आजकल ट्वीटर के जरिए सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) और राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी पर लगातार हमले बोल रही हैं।
यही नहीं, पिछले दिनों बक्सर में गंगा में मिली लाशों को लेकर बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत के उस बयान पर रोहिणी आचार्य ने कड़ी प्रतिक्रिया दी थी, जिसमें कंगना ने लाशों को नाइजीरिया का बताया था। उस समय रोहिणी ने कंगना को आंख की अंधी और दिमाग के पैदल बताते हुए कहा था कि राज्यसभा सीट या सीधे मुख्यमंत्री बनने की खातिर मानवता का गला घोंटती यह दलाली ठीक नहीं है।
बिहार की राजनीति में पहले से सक्रिय लालू की बड़ी बेटी और मौजूदा राज्यसभा सांसद मीसा भारती इन दिनों सोशल मीडिया पर उतना सक्रिय नहीं दिख रही हैं।
रोहिणी आचार्य ने एक ट्वीट में अपने पिता लालू प्रसाद यादव के बड़े आलोचक रहे बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी पर बड़ा हमला बोला है। सुशील मोदी के इस आरोप पर कि लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी ने कोरोना वैक्सीन नहीं लेकर टीकाकरण के खिलाफ लोगों को उकसाया है, पर रोहिणी ने पलटवार किया है। उन्होंने ट्वीट किया है कि पहले सरकार वैक्सीन लाकर दे तो सही।
सुशील मोदी को जनता के बीच जाकर देखने की नसीहत देते हुए रोहिणी ने उन्हें 'ट्विटर मियां' की उपाधि से नवाज डाला। इसके साथ उन्होंने सुशील मोदी को झूठ का पुलिंदा तक करार दिया। रोहिणी आचार्य ने यह आरोप भी लगाया कि वे कमीशन की खातिर एम्बुलेंस चोरों से मिले हुए हैं जबकि एक अन्य ट्वीट में रोहिणी ने सुशील मोदी पर निशाना साधते हुए लिखा कि वे जीवन रक्षक उपकरणों और वैक्सीन को विदेश भेजकर पैसा वसूली में डूबे हैं और लालू-राबड़ी का चालीसा पाठ कर अपने कुकर्मों को मिटाने में लगे रहते हैं।
वैक्सीन और इंजेक्शन विदेश भेजकर
— Rohini Acharya (@RohiniAcharya2) May 18, 2021
कमीशन की खातिर खुलासा मियां
अपने परिवार में टीका लगवा कर
जनता को मरने को छोड़ दिया..
अपने पड़ोसियों को भी..!
इसने बाढ़ में डूबता छोड़कर..
हॉफ पैंट में भागा वहीं भगोड़ा है.
अब मुंह टेढ़ा अपने पाप मिटाने को लालू राबड़ी चालीसा का..!
पाठ पढ़ने आया है. https://t.co/JVKaC1i4Hv
यही नहीं, रोहिणी आचार्य ने कचरे के ठेले पर कोरोना मरीज की लाश का जिक्र करते हुए इसे मानवीय संवेदना को तार-तार करने वाली घटना बताया है। इसके अलावा अपने एक ट्वीट में रोहिणी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा के विकास मॉडल को मानवता को शर्मसार करने वाला बताते हुए ट्वीट किया कि बिहार में पग-पग पर महिलाओं की अस्मत लूटी जा रही है, लेकिन सरकार अंधी, गूंगी और बहरी बन गई है।
दूसरे ट्वीट में उन्होंने मुजफ्फरपुर बालिका गृह सामूहिक दुष्कर्म कांड की याद दिलाते हुए लिखा है कि बालिका गृह के संरक्षक से कोई भला क्या फरियाद करें।
उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को कुर्सी कुमार की संज्ञा देते हुए लिखा है कि अगर उनसे बिहार संभल नहीं रहा तो वे कुर्सी से उतर क्यों नहीं जाते हैं।
Source: Aurangabad Now