होम
सिटीजन रिपोर्टर
सर्च
शहर में लगातार छिनतई और लूटपाट की घटनाएं बढ़ती ही जा रहीं हैं। पुलिस की गश्ती और तैनाती के बाद भी इन्हेंं ठेंगा दिखा रहे अपराधियों का मनोबल आजकल काफ़ी बढ़ गया है।
ये ताजा मामला बुधवार का है जब जिले के विशेष शाखा में तैनात महिला जमादार चिंता देवी का डेेेढ़ लाख रुपया लुटेरों ने दिन-दहाड़े ही उड़ा लिया।
शहर के SBI की शाखा से पैसे निकालकर वो (चिंता देवी) अपने घर जा रही थीं। महाराजगंज रोड स्थित वी-मार्ट के पास टेंपो से उतरकर आवास की तरफ पैदल जाने लगीं कि दो की संख्या में रहे बाइक सवार लुटेरे आ धमके और हाथ में रहे पैसे का थैला छीनकर भाग निकले।
घटनास्थल शहर के व्यस्ततम जगहों में से एक है। यहाँ लगातार पुलिस की गश्ती होते रहती है साथ ही साथ आस-पास ऐसे मॉल और होटल हैं जिनपर CCTV कैमरा भी लगा हुआ है।
नगर थानाध्यक्ष अंजनी कुमार ने इस घटना के संबंध में कुछ भी बताने से इन्कार कर दिया। कितना पैसा छीना गया है, कौन से बैंक से पैसे की निकासी महिला जमादार ने की थी यह भी नगर थानाध्यक्ष को मालूम नहीं होने के कारण वे बता नहीं पाए।
एसडीपीओ अनूप कुमार ने बताया कि मामला एक लाख रुपये छीने जाने का है। घटना के बाद जिला पुलिस महकमे में हड़कंप मचा है। पुलिस कई जगहों पर लगे सीसीटीवी के फुटेज को खंगालकर अपराधियों की पहचान में जुटी है। इधर, अपराधियों की धरपकड़ के लिए कई जगहों पर छापेमारी की जा रही है। घटना में कोढ़ा गिरोह के लुटेरों के शामिल होने की बात सामने आ रही है।
चार दिन पहले भी शहर के सबसे व्यस्ततम जगह रमेश चौक के पास से बाइक सवार लुटेरों ने सदर प्रखंड के परसडीह पंचायत के पंचायत सचिव से करीब दो लाख 77 हजार छीनकर फरार हो गए थे। शहर में लगातार हो रही ऐसी घटना से आमजनों में दहशत कायम हो गया है। लोग बैंक से पैसा की निकासी कर घर जाने में डरने लगे हैं। नगर थाना पुलिस अपराधियों तक पहुंचने में अब तक नाकाम रही है। लुटेरे लगातार उसपर बीस पड़ते दिख रहे हैं।
Source: jagran.com