Sidebar Logo ×

Red Cross Society, Aurangabad ने रमेश चौक पर मास्क का किया वितरण

Aurangabad Now Desk

Aurangabad Now Desk

औरंगाबाद, Jan 11, 2022 (अपडेटेड Jan 11, 2022 11:45 PM बजे)

लोक कल्याण में सदैव तत्पर रहने वाली संस्था भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी की औरंगाबाद इकाई द्वारा कोरोना के तीसरे संक्रमण को देखते हुए शहर के रमेश चौक पर संस्था के चेयरमैन सतीश कुमार सिंह के नेतृत्व में हजार से अधिक मास्क का वितरण किया गया।

इस मौके पर चेयरमैन सतीश कुमार सिंह ने बताया कि आज मास्क वितरण के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया गया, क्यूंकि कोरोना के इस खतरे को तभी टाला जा सकता है जब हम सतर्क होकर दूसरे को भी इससे सचेत करे । ऐसी स्थिति में ना सिर्फ सामाजिक दूरी का पालन करना है बल्कि मास्क भी पहनना जरूरी है । रेड क्रॉस के द्वारा लगातार मास्क वितरण सहित अन्य जागरूकता कार्यक्रम चलाया जाएगा और लोगों को जागरूक किया जाएगा।

Source: Aurangabad Now

औरंगाबाद, बिहार की सभी लेटेस्ट खबरों और विडियोज को देखने के लिए लाइक करिए हमारा फेसबुक पेज , आप हमें Google News पर भी फॉलो कर सकते हैं।
Subscribe Telegram Channel
Loading Comments