Sidebar Logo ×

58 लाख रुपये से बनेगा NH निर्माण के दौरान टूटा हुआ शिवगंज मंदिर, केंद्र ने लिखा पत्र

केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने पत्र के जरिये जिले के सांसद श्री सुशील कुमार सिंह जी को मंदिर पुनर्निर्माण के लिए 5890032 रुपये के मूल्यांकन की जानकारी दी। पढिये पूरी ख़बर

Aurangabad Now Desk

Aurangabad Now Desk

मदनपुर, औरंगाबाद, Jan 13, 2022 (अपडेटेड Jan 13, 2022 2:55 PM बजे)

NH सिक्स लेन के दौरान तोड़ी गयी शिवगंज मंदिर पुननिर्माण के लिए केंद्र ने दिए 58 लाख  90 हजार 32 रुपये की देने की जानकारी दी है। ये बाते केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी ने औरंगाबाद के सांसद श्री सुशील कुमार सिंह जी को पत्र के माध्यम से दी है।

बता दें कि NH चौड़ीकरण के दौरान हाईकोर्ट के आज्ञा से शिवगंज का प्राचीन महादेव मंदिर तोड़ दिया गया था। इस मंदिर के पुनर्निर्माण के संबंध में जिले के सांसद श्री सुशील कुमार सिंह जी ने 10 अगस्त 2021 को केंद्रीय मंत्री श्री नितीन गडकरी जी को पत्र लिखा था। 

इस पत्र के जवाब में केंद्रीय मंत्री ने 10 जनवरी 2022 को एक पत्र लिखा जिसमे बताया गया है कि शिवगंज मंदिर के पुनर्निर्माण हेतु 5890032/- रुपये की मूल्यांकन रिपोर्ट भवन निर्माण विभाग को सत्यापन के लिए भेज दी गयी है। मूल्यांकन सत्यापन एवं उचित सामुदायिक भवन के चिन्हांकन के पश्चात मंदिर का निर्माण कार्य रियायतकर्ता द्वारा जल्द से जल्द पूरा करा लिया जाएगा।

सड़क चौड़ीकरण के दौरान तोड़ दिया गया था मंदिर, Aurangabad Now ने दी थी ख़बर

इस मुद्दे पर तत्कालीन CO ने कहा था कि हाई कोर्ट के आदेश के बाद रोड किनारे बसे निर्माण को हटाया जा रहा था उसी क्रम में त्वरित कारवाई का आदेश मिलने के बाद मंदिर को हटाया गया था।

सीओ ने कहा था कि मंदिर निर्माण में हर सम्भव सहयोग किया जाएगा। जैसे ही कोई व्यक्ति अपना जमीन देने को तैयार होता है तो उस जमीन का रजिस्ट्रेशन करवाकर नए मंदिर का निर्माण कार्य प्रारंभ करा दिया जाएगा। सीओ ने कहा था कि मंदिर तोड़ने से पहले कई बार नोटिस भी दिया गया था। कई मीटिंग भी हुई लेकिन किसी के आपत्ति नही होने के बाद मंदिर को हाई कोर्ट के निर्देश के बाद तोड़ा गया था।

अब जैसे ही भवन निर्माण विभाग के द्वारा मूल्यांकन का सत्यापन हो जाएगा और जमीन चिन्हित कर ली जाएगी, मंदिर का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

Source: Aurangabad Now

औरंगाबाद, बिहार की सभी लेटेस्ट खबरों और विडियोज को देखने के लिए लाइक करिए हमारा फेसबुक पेज , आप हमें Google News पर भी फॉलो कर सकते हैं।
Subscribe Telegram Channel
Loading Comments