Sidebar Logo ×

औरंगाबाद सदर अस्पताल में दुर्लभ बीमारी से ग्रस्त बच्चे का जन्म, SNCU में है भर्ती

बच्चे का आंख और कान अभी विकसित नहीं हुआ है। होंठ और जीभ भी सामान्य मनुष्य से बड़ा दिखाई दे रहा है। हालांकि बच्चा दूध पी रहा है और पाचन भी सामान्य है। पढिये पूरी ख़बर

Aurangabad Now Desk

Aurangabad Now Desk

औरंगाबाद, Dec 29, 2021 (अपडेटेड Dec 30, 2021 12:19 AM बजे)

औरंगाबाद के सोहदा की रहने वाली एक महिला ने सदर अस्पताल में एक विचित्र बच्चे को जन्म दिया है। देखने पर ऐसा प्रतीत होता है कि बच्चे का पूरा शरीर प्लास्टिक से लिपटा हुआ हो। मेडिकल साइंस की भाषा ऐसे बच्चों को कोलेडियन बेबी कहा जाता है। बच्चे की सेहत फिलहाल ठीक बताई जा रही है।

नवजात केयर यूनिट (SNCU) में इलाजरत यह बच्चा फिलहाल बिल्कुल स्वस्थ है और सामान्य बच्चे की तरह हर एक एक्टिविटी कर भी रहा है हालांकि बच्चे का आंख और कान ठीक से विकसित नहीं हुआ है। चिकित्सकों का कहना है कि यह कब तक ज़िंदा रह पाएगा, ये अभी नहीं कहा जा सकता है।

Special Newborn Care Unit (SNCU) के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ दिनेश दुबे ने बताया कि पिता की शुक्राणु में असामान्यता की वजह से इस तरह के बच्चे का जन्म होता है। हालांकि इलाज़ से शुक्राणु की इस कमी को दूर किया जा सकता है मगर इसका इलाज़ मेडिकल कॉलेज या फिर किसी रिसर्च सेंटर में ही संभव है। इस बारे में अस्पताल की नर्स ने भी बताया कि बच्चा एकदम स्वस्थ दिखाई पड़ रहा है लेकिन उसके पूरे शरीर पर प्लास्टिक सा कुछ रैप किया हुआ दिखाई दे रहा है।

*निजता की रक्षा हेतु बच्चे की असली तस्वीर पोस्ट नहीं कर रहे हैं।

Source: Aajtak

औरंगाबाद, बिहार की सभी लेटेस्ट खबरों और विडियोज को देखने के लिए लाइक करिए हमारा फेसबुक पेज , आप हमें Google News पर भी फॉलो कर सकते हैं।
Subscribe Telegram Channel
Loading Comments