होम
सिटीजन रिपोर्टर
सर्च
अगर ये कहें कि अब जनप्रतिनिधि भी जिले में सुरक्षित नहीं है तो अतिश्योक्ति नहीं होगी। हमारे इस दलील को बल मिलता है चंद्रगढ़ पंचायत में हुए इस ताज़ा मामले से। बुधवार को अपने क्षेत्र में विकास कार्यों का जायज़ा लेने निकले चंद्रगढ़ पंचायत के मुखिया पर कुछ अपराधियों ने हमला कर दिया। अचानक हुए इस हमला में मुखिया जी बुरी तरह घायल हो गए। बेहतर इलाज के लिए फ़िलहाल उन्हे सदर अस्पताल, औरंगाबाद में रेफर कर दिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार चंद्रगढ़ पंचायत के मुखिया आमोद चंद्रवंशी जब अपने पंचायत के विकास कार्यों को देखने जा रहे थे तब खरौंधा विलासपुर के समीप 6 से 7 की संख्या में रहे हथियारबन्द अपराधियों द्वारा उनके ऊपर जानलेवा हमला कर दिया गया।
Image: हमले में घायल चंद्रगढ़ पंचायत के मुखिया
स्थानीय समाचार पोर्टल मगध एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार मुखिया ने बिलासपुर गांव निवासी भूलन सिंह, कुन्दन कुमार सिंह, पप्पू सिंह आदि लोगों के द्वारा पिस्टल का भय दिखार धारदार हथियार से बुरी तरह से पीट कर उन्हें घायल की जाने की बात कही है। उन्होंने उक्त लोगों के द्वारा ही डेढ़ लाख रूपये और गले से सोने की चैन लूटे जाने की बात भी की है।
हमले के बाद घायल मुखिया को इलाज के लिए पहले तो रेफरल अस्पताल, नवीनगर ले जाया गया जहां से उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद रेफर कर दिया गया।
घायल मुखिया ने स्थानीय थानाध्यक्ष पर अपराधियों एवं माफियाओं को संरक्षण देने का आरोप लगाया है और एसपी से इसकी जांच की मांग की है ताकि भयमुक्त माहौल बने और कोई भी प्रतिनिधि कही भी निर्भीकता से आ जा सके।
घायल हुए मुखिया ने अपने ऊपर हुए जानलेवा हमले के पीछे नबीनगर प्रखंड के उप-प्रमुख प्रतिनिधि गुड्डू सिंह का हाथ बताया है। श्री चंद्रवंशी ने बताया कि वो उप प्रमुख के द्वारा पंचायत में चल रही विकास योजनाओं में बाधा डालते है और काम कराने के एवज में लेवी की मांग करते हैं। लेवी नहीं देने के कारण अपने गुर्गों द्वारा उनपर हमला करा दिया गया। उन्होंने उप प्रमुख प्रतिनिधि पर अवैध तरीके से दारू एवं बालू बेचने का भी आरोप लगाया गया है।
नवीनगर थानाध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि घटना को लेकर पुलिस जांच में जुटी हुई है।
Source: Emaa Times