होम
सिटीजन रिपोर्टर
सर्च
पंचायती राज विभाग ने बिहार में पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी है। जारी अधिसूचना के अनुसार औरंगाबाद जिले में 10 चरणों में चुनाव होना है। कोरोना वायरस पैंडेमिक की वजह से इस चुनाव में देरी हो गयी थी। बता दें कि ग्राम पंचायतों और ग्राम कचहरियों का कार्यकाल जून 2021 में ही समाप्त हो गया था।
अभी पंचायती राज विभाग द्वारा गठित परामर्शी समितियों की सहायता से ग्राम पंचायतों, पंचायत समितियों और जिला परिषद का कार्य सम्पन्न करवाया जा रहा है। कोरोना केस में लगातार आ रही गिरावट के बाद बिहार में पंचायत चुनाव आयोजित करने का निर्णय लिया गया है।
जिले के ग्यारह प्रखंडों में 10 चरणों में चुनाव सम्पन्न करवा लिया जाएगा। 24 सितंबर से शुरू हो रहे प्रथम चरण में औरंगाबाद प्रखंड, 29 सितंबर को दूसरे चरण में नवीनगर, 8 अक्टूबर को तीसरे चरण में बारुण, 20 अक्टूबर को चौथे चरण में रफीगंज, 24 अक्टूबर को पांचवें चरण में दाउदनगर, 3 नवंबर को छठे चरण में गोह, 15 नवंबर को सातवें चरण में मदनपुर, 24 नवम्बर को आठवें चरण में ओबरा, 29 नवम्बर को नवें चरण में हसपुरा और 8 दिसंबर को दसवें और आखिरी चरण में देव और कुटुंबा में चुनाव होंगे।
पहले चरण की मतगणना 26 और 27 सितंबर को, दूसरे चरण की 1 और 2 अक्टूबर को, तीसरे चरण की 10 और 11 अक्टूबर को, चौथे चरण की 22 और 23 अक्टूबर को, पांचवें चरण की 26 और 27 अक्टूबर को, छठे चरण की 13 और 14 नवंबर को, सातवें चरण की 17 और 18 नवंबर को, आठवें चरण की 26 और 27 नवंबर को, नौवें चरण की 1 और 2 दिसंबर को तथा 10 में चरण की मतगणना 10 और 11 दिसंबर को होगी।
Source: Aurangabad Now