Sidebar Logo ×

रात में अनुग्रह नारायण रोड जाने के लिए नहीं है पब्लिक ट्रांसपोर्ट की सुविधा, टेम्पू वाले वसूलते हैं मनमाना किराया

अधिकांश लंबी दूरी की ट्रेनें रात में या तड़के सुबह अनुग्रह नारायण रोड से गुजरती हैं, लेकिन परिवहन सुविधा के अभाव में 4 से 5 घंटे पहले ही यात्रियों को स्टेशन पहुंचना पड़ता है।

Aurangabad Now Desk

Aurangabad Now Desk

औरंगाबाद, May 16, 2022 (अपडेटेड May 16, 2022 2:32 PM बजे)

स्टोरी हाइलाइट्स

रात्रि में औरंगाबाद से A N रोड जाने के लिए परिवहन सेवा का है अभाव

ऑटोचालक वसूलते हैं मनमाना किराया

बड़े शहरों के लिए रात्रि में अनुग्रह नारायण रोड से गुजरती हैं लगभग 24 ट्रेनें

जिले में रेलवे सेवा से संबंधित मुद्दा जब भी सामने आता है, औरंगाबाद नाउ आपको पंक्ति में सबसे आगे नज़र आएगा। भारतीय रेल से जुड़ी एक ऐसा ही जन मुद्दा है जिसपर आजतक किसी का ध्यान नहीं गया। जी हाँ! हम बात कर रहे हैं औरंगाबाद शहर से अनुग्रह नारायण रोड रेलवे स्टेशन के बीच पब्लिक ट्रांसपोर्ट सेवा की।

औरंगाबाद शहर से मात्र 13 किलोमीटर दूर, निकटतम एकमात्र रेलवे स्टेशन अनुग्रह नारायण रोड जाने के लिए अब तक कोई ठोस परिवहन सेवा का विकास नहीं किया गया है। ट्रेन की टाईम-टेबल (schedule) के अनुसार पूर्व मध्य रेलवे ने भी यात्रियों को लाने ले जाने के लिए कोई इंतजाम नहीं किया है। यात्री शहर के दानीबिगहा बस स्टैंड और रमेश चौक से खुलने वाली कुछ बसों और टेम्पुओं के भरोसे अपनी सफर की शुरुआत करने को विवश हैं।

रात की ट्रेन पकड़ने के लिए बस सुविधा की गारंटी नहीं, ऑटो वाले लेते हैं मनमाना किराया

अनुग्रह नारायण रोड रेलवे स्टेशन से पटना, दिल्ली आदि बड़े शहरों को जाने वाली कईं अच्छी ट्रेनें (लगभग 24 ट्रेन) रात में गुजरती हैं। लेकिन इन ट्रेनों को पकड़ने के लिए यात्रियों को ट्रेनों की टाईम टेबल से कई घंटे पहले (सामान्यतः रात 9 बजे तक) ही रेलवे स्टेशन पहुंच कर इंतेजार करना पड़ता है क्योंकि देर रात स्टेशन जाने के लिए पब्लिक ट्रांसपोर्ट की सुविधा नहीं मिलती या मिलती भी है तो मनमाने किराए पर। 

पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ने के बाद से अगर आप टेम्पू रिजर्व करके रेलवे स्टेशन जाना चाहें तो जितने पैसे आपने रेलवे टिकट खरीदने में नहीं दिए होंगे उससे अधिक आपको टेम्पू के किराए के रूप में देने पड़ सकते हैं।

सिर्फ दो लेन की सड़क और उसपर चल रहे भारी-भरकम ट्रकों और सुरक्षा कारणों से भी लोग दो-पहिया, बाइक आदि से स्टेशन जाने में परहेज करते हैं।

अनुग्रह नारायण रोड रेलवे स्टेशन पर रात में (तड़के सुबह) गुजरने वाली ट्रेनों की लिस्ट

ट्रेन नंबरट्रेन का नामकहाँ जाती हैAN रोड पर समय
12876नीलांचल एक्सप्रेसपुरी00:36
13152कोलकाता एक्सप्रेसकोलकाता04:51
12322कोलकाता मेलहावड़ा00:51
13308गंगा-सतलज एक्सप्रेसधनबाद23:50
12398महाबोधि एक्सप्रेसगया01:51
14224बुद्धपूर्णिमा एक्सप्रेसराजगीर23:36
13349सिंगरौली-पटना एक्सप्रेसपटना02:10
13347पलामू एक्सप्रेसपटना04:34
13244इण्टरसिटी एक्सप्रेसपटना05:17
12941पारसनाथ एक्सप्रेसआसनसोल04:25
22911हावड़ा-शिप्रा एक्सप्रेसहावड़ा22:17
18610LTT-रांची एक्सप्रेसरांची23:03
11045दीक्षाभूमि एक्सप्रेसधनबाद02:46
12875नीलांचल एक्सप्रेसदिल्ली03:58
14223बुद्धपूर्णिमा एक्सप्रेसवाराणसी05:13
13307गंगा-सतलज एक्सप्रेसफिरोजपुर01:47
13151कोलकाता-जम्मूतवी एक्सप्रेसजम्मूतवी22:08
18103टाटा-अमृतसर एक्सप्रेसअमृतसर04:52
18609रांची-LTT एक्सप्रेसमुम्बई03:58
22912शिप्रा एक्सप्रेसइंदौर02:27
12942पारसनाथ एक्सप्रेसभावनगर00:44
12817झारखंड स्वर्णजयंती एक्सप्रेसदिल्ली22:23
13348पलामू एक्सप्रेसबरकाकाना23:19
13350पटना- सिंगरौली एक्सप्रेससिंगरौली22:40

दिन में भी ठूंस-ठूंस ऑटो में बैठाए जाते हैं यात्री, ट्रैफिक रूल्स को ताक पर रखकर लोगों की जान के साथ की जाती है खिलवाड़

पर्याप्त परिवहन सेवा की अभाव के कारण रात्रि के समय में ही नहीं बल्कि दिन में भी अनुग्रह नारायण रोड जाने वाले यात्री अपनी जान बाजी लगाकर यात्रा करने को विवश हैं। चंद पैसे की लालच में ऑटो वाले तय सिटिंग कैपेसिटी से अधिक यात्रियों को बैठाते हैं। 

आपको जानकर आश्चर्य होगा कि एक छोटे से टेम्पू जिसकी सिटिंग कैपेसिटी अधिकतम 5 लोगों की होती है उसमें 14 लोगों तक को बैठाया जाता है। मोटर व्हीकल एक्ट की धज्जियां उड़ाकर ये ऑटोवाले NH 139 जैसे खतरनाक हाईवे पर लोगों की जान से खेल रहे हैं। औरंगाबाद नाउ जिला प्रशासन से ये अनुरोध करता है कि इस मुद्दे पर संजीदगी से कारवाई की जाए।

कुछ वर्षों पहले औरंगाबाद पुलिस की तरफ से ट्रेन की समय के अनुसार AN रोड के लिए चलाई गई थी बस सेवा! 

औरंगाबाद जिले में लगभग 1 दशक पहले औरंगाबाद के तत्कालीन एसपी के प्रयास से अनुग्रह नारायण रोड जाने के लिए रमेश चौक से बस सेवा शुरू की गयी थी जो काफी सफल हुई थी। पुलिस की मौजूदगी में रात्रि में लोगों को अनुग्रह नारायण रोड तक सुरक्षित पहुंचाया जाता था। लेकिन धीरे धीरे  संसाधनों की अभाव में ये व्यवस्था बंद हो गयी और तब से आज तक औरंगाबाद के यात्री परेशानियों में जूझते आ रहे हैं।

जिला प्रशासन और रेलवे प्रशासन के संयुक्त प्रयास से सॉल्व हो सकती है लोगों की ये बड़ी समस्या

अगर औरंगाबाद प्रशासन और रेलवे प्रशासन संयुक्त रूप से प्रयास करें तो लोगों की इस बड़ी समस्या का निदान हो सकता है। इसके लिए बड़े शहरों की तर्ज पर 24 घंटे सिटी बस सर्विस और ऑटो सेवा का विस्तार किया जा सकता है। इससे आम नागरिकों को सुविधा तो मिलेगी ही साथ ही साथ प्रशासन के प्रति लोगो का विश्वास भी बढ़ेगा।

पोल

क्या औरंगाबाद से अनुग्रह नारायण रोड के बीच 24 घंटे सरकारी सिटी बस सेवा शुरू करनी चाहिए?

हाँ! बहुत ज्यादा जरूरत है।
नहीं! फिलहाल ऐसी कोई जरूरत नहीं है।
क्या पता! हम तो हमेशा बस से यात्रा करते हैं।

Source: Aurangabad Now

औरंगाबाद, बिहार की सभी लेटेस्ट खबरों और विडियोज को देखने के लिए लाइक करिए हमारा फेसबुक पेज , आप हमें Google News पर भी फॉलो कर सकते हैं।
Subscribe Telegram Channel
Loading Comments