होम
सिटीजन रिपोर्टर
सर्च
पिछले 3 दिनों से शहर में गर्मी और उमस की स्थिति बनी हुई है। शुक्रवार की शाम और रविवार की सुबह में हल्की बारिश भी हुई थी लेकिन इससे राहत मिलने के बजाय उमस और बढ़ गयी है। मौसम विभाग की पूर्वानुमान की माने तो बारिश होने के चांस कम ही है हालांकि जिले के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
3 सितंबर को औरंगाबाद का तापमान 36.2℃ रिकार्ड किया गया था जो उस दिन बिहार का सर्वाधिक था।
गर्मी के बीच हो रही हल्की बारिश और फिर कड़े धूप के फलस्वरूप वातावरण में आर्द्रता (Humidity) की अधिकता हो जा रही है। इस न्यूज रिपोर्ट के लिखते समय जिले की आर्द्रता 83% (डाटा सोर्स: Accuweather) रिकॉर्ड की गई थी। इस बढ़े हुए नमी के कारण जहाँ कूलर से भी गर्मी दूर नहीं हो पा रही है वहीं बीमारियों के बढ़ने का खतरा भी तेज हो गया है।
ऐसा देखा गया है जब जब तापमान में वृद्धि होती है बिजली विभाग को जैसे लकवा ही मार जाता है। पिछले तीन दिनों की उमस गर्मी के दौरान भी बिजली का ऐसा ही हाल रहा। अगर शहरी क्षेत्र के सप्लाई की बात ही करें तो शनिवार को बिना सूचना कईं घंटे तक बिजली की आँख-मिचौली जारी थी और देर रात लगभग 12 बजे के आस पास सप्लाई दुरुस्त किया जा सका था। इस बाबत हमनें भी कईं दफ़ा कॉल सेंटर में संपर्क करने की कोशिश की लेकिन बात न हो सका।
Source: Aurangabad Now