Sidebar Logo ×

गणतंत्र दिवस समारोह पर कोरोना का खलल! फीका रहेगा लोकतंत्र का महाउत्सव

Aurangabad Now Desk

Aurangabad Now Desk

औरंगाबाद, Jan 12, 2022 (अपडेटेड Jan 12, 2022 11:20 AM बजे)

स्टोरी हाइलाइट्स

NCC और स्काउट गाइड के परेड का नहीं होगा आयोजन

स्वतंत्रता सेनानी एवं वरिष्ठ नागरिकों को आमंत्रित नहीं किया जाएगा

झांकियों की संख्या सीमित रखी जाएगी अथवा नहीं रखी जाएगी

औरंगाबाद के जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल ने आगामी गणतंत्र दिवस एवं जिला स्थापना दिवस की तैयारी हेतु समाहरणालय सभाकक्ष में समीक्षात्मक बैठक की।

बैठक में बताया कि कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर आगामी गणतंत्र दिवस पर स्वतंत्रता सेनानी एवं वरिष्ठ नागरिकों को आमंत्रित नहीं किया जाएगा। इस अवसर पर आगंतुकों को ई-कार्ड के माध्यम से आमंत्रित किया जाएगा। इस बार एनसीसी एवं स्काउट एंड गाइड द्वारा परेड का आयोजन नहीं किया जाएगा।

गणतंत्र दिवस पर झांकियों की संख्या सीमित रखी जाएगी अथवा नहीं रखी जाएगी। इस पर निर्णय अगली बैठक में लिया जाएगा। बताया गया कि महादलित टोला में विभिन्न पदाधिकारियों द्वारा झंडोत्तोलन का कार्य कराया जाएगा। नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को गांधी मैदान का समतलीकरण कराने का निर्देश दिया गया है।

नजारत उप समाहर्ता, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी एवं कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल को साइट विजिट करने का निर्देश दिया गया। बैठक में अपर समाहर्ता आशीष कुमार सिन्हा, जिला पंचायती राज पदाधिकारी मंजू प्रसाद, अनुमंडल पदाधिकारी विजयंत कुमार, नजारत उप समाहर्ता मनीष कुमार, वरीय उप समाहर्ता कृष्णा कुमार, वरीय उप समाहर्ता आलोक राय, गोपनीय शाखा प्रभारी अमित कुमार सिंह, प्रभारी जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी अनीशा भारती, जिला शिक्षा पदाधिकारी संग्राम सिंह, कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल राकेश कुमार नप के कार्यपालक पदाधिकारी सिंधु कमल एवं अन्य विभागीय पदाधिकारी उपस्थित थे।

Source: Aurangabad Now

औरंगाबाद, बिहार की सभी लेटेस्ट खबरों और विडियोज को देखने के लिए लाइक करिए हमारा फेसबुक पेज , आप हमें Google News पर भी फॉलो कर सकते हैं।
Subscribe Telegram Channel
Loading Comments