होम
सिटीजन रिपोर्टर
सर्च
किसी जमाने में कूड़े और गंदगी के ढेर के अंदर छिपा हुआ नावाडीह अदरी नदी के एरिया का कायाकल्प होने वाला है। नगर परिषद और जिला प्रशासन के प्रयास से यहां एक सुंदर पार्क का निर्माण किया जा रहा है। अगर सबकुछ ठीक रहा तो अगले महीने तक इस पार्क का निर्माण कार्य पूर्ण हो जाएगा।
Image: नावाडीह पार्क का प्रस्तावित डिज़ाइन
औरंगाबाद के जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल ने अदरी नदी के किनारे नावाडीह में निर्माणाधीन उद्यान का भौतिक निरीक्षण किया।
Image: निर्माणाधीन पार्क का निरीक्षण करते हुए DM सौरभ जोरवाल
इस दौरान नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार ने उन्हे बताया कि अदरी नदी के किनारे नावाडीह में जहां पर शहर के आम जनता द्वारा वर्षो से कूड़ा फेंका जाता था, उस स्थान पर नगर परिषद द्वारा उद्यान का निर्माण किया जा रहा है।
Image: सोमवार को नवाडीह पार्क का मुआयना करते SDM विजयंत
औरंगाबाद के अनुमंडल पदाधिकारी विजयंत, वरीय उप समाहर्ता कृष्णा कुमार एवं नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार ने भी सोमवार को शहर में अदरी नदी के रिवरबैंक, घाटों एवं नावाडीह में नदी किनारे निर्माणाधीन उद्यान का निरीक्षण किया था। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने कार्य की प्रगति पर संतोष जाहिर किया था।
Image: नावाडीह पार्क का प्रस्तावित स्थल
यह शहर का एक सबसे बड़ा गारबेज वल्नरेबल प्वाइंट (Garbage Vulnerable Point) हुआ करता था। अब नगर परिषद द्वारा इस इस जगह को सुंदर उद्यान में तब्दील किया जा रहा है। इस उद्यान में फाउंटेन, वॉकवे, किड्स प्ले जोन, डेकोरेटिव प्लांट्स आदि प्रस्तावित हैं। इस उद्यान का निर्माण नवंबर 2021 में पूर्ण किया जाना संभावित है।
Source: Aurangabad Now