Sidebar Logo ×

औरंगाबाद के लोगों को जल्द ही मिलने वाली है मॉडर्न जिम की सौगात! नगर भवन का भी किया जाएगा जीर्णोद्धार

सत्यम मिश्रा

सत्यम मिश्रा

औरंगाबाद, Jul 16, 2021 (अपडेटेड Jul 16, 2021 12:18 AM बजे)

स्टोरी हाइलाइट्स

औरंगाबाद के इंडोर स्टेडियम में बनकर तैयार है मॉडर्न जिम

DM सौरभ जोरवाल ने इस मुद्दे पर की है समीक्षा बैठक

नगर भवन का जीर्णोद्धार और सत्येंद्र नारायण पार्क के सौंदर्यीकरण का भी दिया गया है निर्देश

औरंगाबाद, जिला पदाधिकारी, सौरभ जोरवाल द्वारा अपने कार्यालय कक्ष में इंडोर स्टेडियम की मरम्मती एवं नगर भवन के जीर्णोद्धार से संबंधित समीक्षा बैठक की गई। इस बैठक में बैडमिंटन एसोसिएशन के अनुरोध पर एसोसिएशन के सहयोग से एक टूर्नामेंट कराने का निर्देश दिया गया। साथ ही इंडोर स्टेडियम में नवनिर्मित जिम को आम जनता के लिए खोलने का निर्देश दिया गया।


इसके पश्चात नगर भवन के जीर्णोद्धार की स्थिति पर चर्चा की गई। जिला नजारत उप समाहर्ता द्वारा बताया गया कि जल्द ही इसे पूर्ण करा लिया जाएगा। इस बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी औरंगाबाद, डॉ प्रदीप कुमार, नजारत उप समाहर्ता सुजीत कुमार, बैडमिंटन एसोसिएशन के सदस्य एवं अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।

इसके पश्चात जिला पदाधिकारी द्वारा इंडोर स्टेडियम का स्थलीय निरीक्षण किया गया एवं इसके रख रखाव हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। इस दौरान जिला पदाधिकारी द्वारा नवनिर्मित बैडमिंटन कोर्ट एवं मॉडर्न जिम का भी निरीक्षण किया गया एवं किए गए कार्य से संतुष्ट हुए।इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी औरंगाबाद डॉ प्रदीप कुमार, नजारत उप समाहर्ता सुजीत कुमार एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

इसके पश्चात जिला पदाधिकारी द्वारा दानी बीघा अवस्थित सत्येंद्र नारायण पार्क का स्थलीय निरीक्षण किया गया एवं इसकी साफ सफाई एवं सौंदर्यीकरण के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी औरंगाबाद डॉ प्रदीप कुमार, वन प्रमंडल पदाधिकारी तेजस जायसवाल, नगर कार्यपालक पदाधिकारी औरंगाबाद सुशील कुमार एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

Source: Jan Josh News

औरंगाबाद, बिहार की सभी लेटेस्ट खबरों और विडियोज को देखने के लिए लाइक करिए हमारा फेसबुक पेज , आप हमें Google News पर भी फॉलो कर सकते हैं।
Subscribe Telegram Channel
Loading Comments