Sidebar Logo ×

बनकर तैयार है औरंगाबाद का नया जेल! जिला जज ने भ्रमण कर दिया आवश्यक निर्देश

Aurangabad Now Desk

Aurangabad Now Desk

औरंगाबाद, Nov 09, 2022 (अपडेटेड Nov 09, 2022 10:56 PM बजे)

स्टोरी हाइलाइट्स

मुफ्फसिल थाना के पास बन कर उद्घाटन को तैयार हैं जिले का नया मण्डल कारा

700 कैदियों को सुरक्षित रखा जा सकता है इस नए जेल में

जिला जज ने भ्रमण कर दिए आवश्यक निर्देश

व्यवहार न्यायालय औरंगाबाद के जिला जज सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार औरंगाबाद के अध्यक्ष न्यायधीश रजनीश कुमार श्रीवास्तव ने औरंगाबाद मुफ्फसिल में बन कर तैयार उद्घाटन के प्रतीक्षारत नवनिर्मित मंडल कारा का भ्रमण किया। उन्होंने वहां की तमाम सुविधाओ की जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश दिया।

पैनल अधिवक्ता सतीश कुमार स्नेही ने बताया कि जिला जज ने सभी वार्डों का निरीक्षण किया, महिला वार्डों को पूरी तरह से सुरक्षित रखने को आदेश दिया और महिला बाथ की ऊंचाई बढ़ाने का भी आदेश दिया। उन्होंने कहा कि साफ सफाई नियमित हो और कहीं पर गंदगी ना हो पाए।

साथ ही साथ उन्होंने प्ले ग्राउंड को और सुन्दर रखने का भी आदेश दिया। किचेन, बाथरूम आदि की व्यवस्था का निरीक्षण करते हुए उन्होंने प्रतिदिन साफ़ सफाई करते रहने का भी निर्देश दिया।

परिसर में बने कैदी के आधुनिक अस्पताल का व्यवस्था मजबूत रखने का आदेश दिया। जेल के अन्दर और बाहरी सुरक्षा इंतजाम का जायजा लेकर संतोष जताया। इसके साथ ही उन्होंने कैदियों के परिजनों से मुलाकाती की व्यवस्था की भी विस्तार से जानकारी ली।

आपको बता दें कि जेल रोड में अवस्थित वर्तमान मंडल कारा से बड़ी मंडल कारा मुफ्फसिल थाना के पास बन कर उद्घाटन को तैयार हैं जिसमें 700 से अधिक कैदियों को सुरक्षित रखने की व्यवस्था है। इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव एडीजे प्रणव शंकर, जेल अधीक्षक सुजीत कुमार झा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Source: Aurangabad Now

औरंगाबाद, बिहार की सभी लेटेस्ट खबरों और विडियोज को देखने के लिए लाइक करिए हमारा फेसबुक पेज , आप हमें Google News पर भी फॉलो कर सकते हैं।
Subscribe Telegram Channel
Loading Comments