Sidebar Logo ×

Bihar Corona Updates: कल से खुलेंगे स्कूल-कॉलेज! दुकान, मॉल, जिम, धार्मिक स्थल, ऑफिस के लिए ये आदेश

Aurangabad Now Desk

Aurangabad Now Desk

पटना, Feb 06, 2022 (अपडेटेड Feb 06, 2022 2:40 PM बजे)

कोरोना केस में लगातार आ रही गिरावटों देखकर बिहार सरकार ने पाबंदियों में छूट देने का फैसला लिया है। रविवार को कोरोना की स्थिति की समीक्षा के दौरान क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक में 8वीं कक्षा तक के सभी विद्यालय 50% की क्षमता के साथ और उससे ऊपर की कक्षाओं से संबंधित सभी विद्यालय और महाविद्यालय, कोचिंग संस्थान पूरी उपस्थिति के साथ खोलने का निर्णय लिया गया है।

इसके अलावा नए आदेश में कहा गया है कि सभी सरकारी कार्यालय प्रतिदिन सामान्य रूप से खुलेंगे। केवल टीका लेने वाले लोगों की ही कार्यालय में एंट्री होगी। सभी दुकानें, प्रतिष्ठान, शॉपिंग, मॉल और धार्मिक स्थल सामान्य रूप से खुल सकेंगे। सभी पार्क और उद्यान सुबह 6:00 बजे से अपराहन 2:00 बजे तक खुलेंगे।

वहीं, सिनेमा हॉल, क्लब, जिम, स्टेडियम, स्विमिंग पूल, रेस्टोरेंट एवं खाने की दुकान 50% क्षमता के साथ खुल सकेंगे। जिला प्रशासन की पूर्व अनुमति से सभी प्रकार के सामाजिक, राजनीतिक, मनोरंजन, सांस्कृतिक और धार्मिक आयोजन अपेक्षित सवधानियों के साथ आयोजित किए जा सकेंगे। विवाह समारोह, अंतिम संस्कार, श्राद्ध कार्यक्रम अधिकतम 200 व्यक्तियों की उपस्थिति के साथ आयोजित किए जा सकेंगे। इस बात की जानकारी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए लोगों को दी है।

Source: Aurangabad Now

औरंगाबाद, बिहार की सभी लेटेस्ट खबरों और विडियोज को देखने के लिए लाइक करिए हमारा फेसबुक पेज , आप हमें Google News पर भी फॉलो कर सकते हैं।
Subscribe Telegram Channel
Loading Comments