Sidebar Logo ×

औरंगाबाद: महानवमी के दिन पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं की उमड़ी भारी भीड़, देखिए तस्वीरें

महानवमी के दिन शहर के सभी पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। औरंगाबाद नाउ के साथ आप भी करिये माता के दिव्य स्वरूप का दर्शन

Aurangabad Now Desk

Aurangabad Now Desk

औरंगाबाद, Oct 15, 2021 (अपडेटेड Oct 15, 2021 4:08 PM बजे)

स्टोरी हाइलाइट्स

महानवमी के अवसर पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भारी भीड़

शहर के सभी मुख्य सड़कों पर प्रशासन मुस्तैद

मेले में कोरोना गाइडलाइंस की उड़ी धज्जियाँ, मास्क में नहीं दिखे लोग

औरंगाबाद जिले में शारदीय नवरात्र की महानवमी (गुरुवार) के पूरे दिन पूजा पंडालों में लोगों का तांता लगा रहा। दूसरी लहर  के बाद यह पहली बार है जब लोग इतनी संख्या में घरों से बाहर निकले थे। औरंगाबाद शहर से सटे ग्रामीण क्षेत्रों तक में स्थापित पूजा पंडलों व देवी मंदिरों में श्रद्धालुओं का आना जाना लगा रहा। हजारों की संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं ने मंदिरों में मां के नौवें स्वरूप देवी सिद्धिदात्री का विधि- विधान से पूजा अर्चना की।

पूजा पंडालों में उमड़ी भारी भीड़, औरंगाबाद नाउ के साथ आप भी करिये माता के दर्शन

कल दिनभर पंडालों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ देखने को मिली। श्रद्धालुओं के पंडालों में पहुंचने का सिलसिला जो सुबह से ही शुरू हुआ वो पूरे दिन व देर रात तक चलता रहा। महिला- पुरुष से लेकर बच्चों तक ने पंडालों में पहुंचकर आकर्षक ढंग से सजे पंडालों व प्रतिमाओं का दर्शन और पूजन किया।

बाईपास, जसोइया मोड़ महाराणा प्रताप चौक स्थित पूजा पंडाल, तेलिया पोखर स्थित पूजा पंडाल, बिजली ऑफिस पूजा पंडाल, सतेन्द्र नगर दुर्गा मंडप, क्लब रोड दुर्गा मंडप, श्रीकृष्ण नगर दुर्गा मंदिर, काली क्लब, धर्मशाला आदि जगहों पर माता की प्रतिमाएं स्थापित की गईं थीं। इन्हें बहुत ही आकर्षक और खूबसूरत रूप से सजाया गया था। 

भारी भीड़ से जाम जैसे हालात, सभी मुख्य सड़कों पर प्रशासन मुस्तैद

पूजा पंडालों में उमड़ी भीड़ से पूरे दिन मेले जैसा नजारा बना रहा। नवमी की रात्रि में श्रद्धालुओं से पूरा शहर पटा रहा। कर्मा रोड और रमेश चौक से जसोइया जाने वाली मुख्य सड़क पर घंटों तक जाम जैसी स्थिति रही। वहीं सभी पूजा पंडालो के अलावा रमेश चौक और मुख्य सड़कों पर भी पुलिस की तैनाती रही। रमेश चौक से बाजार तरफ जाने वाली सड़कों पर 4 व्हीलर वाहनों के परिचालन पर रोक लगायी गयी थी ताकि पैदल घूमने वाले श्रद्धालुओं को परेशानी ना हो और भीड़ पर कंट्रोल किया जा सके।

Source: Aurangabad Now

औरंगाबाद, बिहार की सभी लेटेस्ट खबरों और विडियोज को देखने के लिए लाइक करिए हमारा फेसबुक पेज , आप हमें Google News पर भी फॉलो कर सकते हैं।
Subscribe Telegram Channel
Loading Comments