होम
सिटीजन रिपोर्टर
सर्च
जिले में पाइप्ड नेचुरल गैस (Piped Natural Gas - PNG service in Aurangabad Bihar) सेवा का उद्घाटन सांसद सुशील कुमार सिंह ने फीता काटकर और गैस कनेक्शन के नॉब को ऑन कर चूल्हे को जलाकर किया। औरंगाबाद जिले में PNG का पहला कनेक्शन शहर के वार्ड नंबर-33 में पिपरडीह मुहल्ले की गृहिणी सविता देवी दिया गया था।
Image: PNG चूल्हे को ऑन कर उद्घाटन करते हुए माननीय सांसद
उद्घाटन के बाद माननीय सांसद महोदय ने PNG गैस चूल्हे पर बनी चाय पीने की इच्छा जाहिर की। गृहणी सविता देवी ने PNG वाले चूल्हे पर चाय बनाई और मौके पर मौजूद सांसद, इंडियन ऑयल कारपोरेशन लि.(आइओसीएल) के अधिकारियों समेत अन्य लोगो को परोसा।
औरंगाबाद के घरों में सीधे गैस की आपूर्ति सेवा की औपचारिक शुरुआत के बाद आइओसीएल के सिटी गैस डिस्ट्रिब्यूशन, औरंगाबाद के इंचार्ज सौरभ गौड ने कहा कि शहर में अभी 182 घरों में कनेक्शन स्थापित कर दिया गया है और 13 घरों में आज से गैस की आपूर्ति शुरू कर दी गई है जबकि 930 घरों को कनेक्शन देने की प्रक्रिया जारी है। साथ ही जुलाई तक शहर के 8 हजार 615 घरों तक कनेक्शन उपलब्ध करा देने की योजना है।
Image: उद्घाटन समारोह में उपस्थित माननीय सांसद और अधिकारीगण
उन्होंने कहा कि यह शुभ कार्य सांसद सुशील कुमार सिंह एवं जिला प्रशासन के अभूतपूर्व सहयोग से यह सुविधा आज से हमारे शहर में उपलब्ध हो रही है। कोरोना महामारी के उपरांत भी इंडियन आयल कारपोरेशन द्वारा इस कार्य को समय सीमा के अंतर्गत ही पूर्ण कराया गया। इंडियन आयल कारपोरेशन द्वारा ग्राहकों की सुरक्षा के दृष्टिकोण से 24×7 कार्यान्वित इमरजेंसी केन्द्र की स्थापना की गई है जिसका संपर्क नंबर 9835954995 है। इसके अतिरिक्त एक टोल फ्री नम्बर 18001807788 भी कार्यान्वित है, जिसकी मदद से शहरवासी अपनी समस्या का समाधान करा सकते हैं।
औरंगाबाद के घरों में सीधे गैस की आपूर्ति सेवा की औपचारिक शुरूआत के बाद सांसद ने कहा कि इस सेवा से गृहिणियों को राहत मिलेगी। गैस खत्म होने पर रिफिलिंग कराने का तनाव खत्म होगा। इस सेवा से शहर के हर किचेन में 24×365 घंटे रसोई गैस उपलब्ध रहेगी। साथ ही महीने भर इस्तेमाल के बाद बिलिंग के आधार पर भुगतान की सेवा मिलेगी। यह गैस हवा से हल्की होने के कारण बेहद सुरक्षित है और लिक्विड पेट्रोलियम गैस (LPG) से करीब 35 से 40 प्रतिशत तक सस्ती है। साथ ही कनेक्शन धारको को आइओसीएल द्वारा 24 घंटे आपातकालीन सुविधा भी दी जा रही है।
उन्होंने कहा कि CGD (सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन) भारत सरकार की योजना है। इसके तहत पाइप के माध्यम से लोगों के रसोई तक खाना बनाने वाली गैस पहुंचाया जाएगा। मेरे द्वारा फरवरी 2019 में इसका लोकार्पण किया गया था और आज इसकी शुरुआत की गयी। यह औरंगाबाद का पहला गैस कनेक्शन है। आज का दिन औरंगाबाद के लिए स्वर्णिम और ऐतिहासिक है।
मुझे जब इस बात की जानकारी प्राप्त हुई और पता चला कि उत्तर प्रदेश से बंगाल के हल्दिया तक गैस पाइप लाइन बिछाया जा रहा है, तब उस समय मैंने अधिकारियों से बात कर इसका रूट को जाना और मुझे पता चला कि यह गैस पाइपलाइन मेरे औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्र से होकर गुजरेगी। उसी समय मैंने निर्णय लिया कि अपने लोकसभा क्षेत्र और जिले के लोगों को इस गैस पाइपलाइन से गैस की आपूर्ति कराऊंगा और और इस कार्य की आज शुरुआत की गयी।
गौरतलब है कि औरंगाबाद शहर में पाइपलाइन से गैस की आपूर्ति के लिए सदर प्रखंड के कुशी-तेतरियां में सिटी गैस स्टेशन (CGS) का निर्माण किया गया है। साथ ही सिटी गैस स्टेशन घरों को गैस आपूर्ति के लिए DRS (डिस्ट्रिक्ट रेगुलेटरी स्टेशन) बनाया गया है और इसी स्टेशन से घरों में पाइपलाईन से गैस की आपूर्ति शुरू की गई है। डीआरएस से होम सप्लाई के लिए शहर में 16 किमी. में पाईपलाइन बिछ रही है। इसके अलावा मीडियम डेंसिटी पाॅली प्राॅपलिन पाईप (एमडीपी) से घरोें तक कनेक्शन देने का काम जारी है।
इस मौके पर औरंगाबाद नगर परिषद के मुख्य पार्षद उदय गुप्ता, सांसद प्रतिनिधि अश्विनी सिंह, भाजपा के जिलाध्यक्ष, देव के पूर्व उप प्रमुख मनीष राज पाठक, पूर्व मुखिया अंजनी सिंह, जिला मीडिया प्रभारी मितेन्द्र कुमार सिंह, आइओसीएल के सिटी गैस डिस्ट्रिब्यूशन के सहायक प्रबंधक चंदन कुमार, परियोजना अभियंता शुभम कुमार, भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष अनिता सिंह, सुमन अग्रवाल, गुड़िया सिंह, सारिका सिंह, वार्ड पार्षद छोटू चैधरी, भोला सिंह, नेपाली सिंह एवं सैंकड़ो नगरवासी उपस्थित रहे।
Source: Liveindianews 18