होम
सिटीजन रिपोर्टर
सर्च
बिहार में दक्षिण-पश्चिमी मानसून का आगमन हो चुका है। मौसम विज्ञान केंद्र पटना ने आज अपने प्रेस रिलीज में बताया कि बिहार में मॉनसून अपने तय समय से 1 दिन पहले ही पहुंच चुका है। लेटेस्ट अपडेट की बात करें तो मॉनसून दरभंगा शहर तक पहुंच चुका है और पूर्वानुमान के अनुसार 24 घंटे में यह पूरे बिहार को कवर कर लेगा।
इसी प्री मॉनसून की वजह से आज औरंगाबाद शहर में झमाझम बारिश हुई। आने वाले कुछ घंटों के बाद मॉनसून के औरंगाबाद में पहुंचने के पूर्वानुमान हैं और पूरे जून महीने में सामान्य से अधिक बारिश होने की संभावना है।
मौसम विज्ञान केंद्र, पटना के निदेशक विवेक सिन्हा ने बताया कि पिछले 15 वर्षों के दौरान, राज्य में मानसून का समय से पहले प्रवेश 2008 में हुआ था जब 8 जून को मानसून ने दस्तक दी थी।
मानसून की उत्तरी सीमा (NLM) अक्षांश 20.5°N / देशांतर 60°E दीव, सूरत, नंदुरबार, रायसेन, दमोह, उमरिया पेंड्रा रोड, बोलांगीर, भुवनेश्वर, बारिपदा, पुरूलिया, धनबाद, दरभंगा और अक्षांश 27°N / देशांतर 85°E से होकर गुजर रही है।
Source: Aurangabad Now