Sidebar Logo ×

नवीनगर विधायक डब्लू सिंह और NPGC के बीच कुछ मुद्दों को लेकर टकराव, प्रशासन ने नहीं दी है प्रदर्शन की इजाजत

Aurangabad Now Desk

Aurangabad Now Desk

नवीनगर, औरंगाबाद, Aug 17, 2021 (अपडेटेड Aug 17, 2021 8:20 AM बजे)

नवीनगर विधायक विजय कुमार सिंह उर्फ डब्लू सिंह और NPGC, नवीनगर कंपनी बीच कुछ जन मुद्दों को लेकर असंतुष्टि बढ़ गयी है। अपनी मांगों को पूरा करवाने के लिए उन्होंने कंपनी की मेन गेट संख्या -1 (ससना गेट) के सामने धरना प्रदर्शन की मांग रखी है। गृह विभाग के आदेश से आपदा कानून के अंतर्गत जिले में 7 अगस्त से 25 अगस्त तक धारा 144 कर तहत निषेधाज्ञा लागू है। इसकी वजह से जिला प्रशासन ने प्रदर्शन करने की अनुमति देने से इनकार कर दिया है। 


इधर इस मामले में बढ़ती टकराहट को देखते हुए जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल ने अनुमंडल पदाधिकारी, औरंगाबाद को कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।

क्या है मामला?

विधायक ने अपनी विभिन्न मांगों के साथ कंपनी प्रबंधन से नरारी कला खुर्द थाना में दर्ज प्राथमिकी संख्या 6/19 के पांच अभियुक्तों को नौकरी में पुनः बहाल करने एवं एनपीजीसी में कार्यरत कर्मियों के नाम पता उपलब्ध कराने की मांग रखी थी। मगर कंपनी प्रबंधन द्वारा विधायक के सभी मांगों को मानते हुए इन दो मांगों की पूर्ति में अपनी असहमति जताई गयी। कंपनी द्वारा जिलाधिकारी को भेजे गए पत्र में यह उल्लेख किया गया है कि उक्त दो मांग प्रबंधन के नियम के अनुकूल नहीं है।

इस संबंध में विधायक ने पूर्व में ही कहा कि कंपनी के पूर्व सीईओ पर जब सीबीआई का छापा पड़ा था और छापे में शराब के बोतल पाए जाने के उल्लेख हैं तो आखिर किस आधार पर सीइओ अपने पद पर बने हुए है जबकि पांच लोगों को मामूली बात पर प्राथमिकी दर्ज कर उन्हे नौकरी से निकाल दिया गया। अब प्रबंधन, जिला प्रशासन या फिर सरकार बताएं कि कानून बड़े लोगों के लिए अलग और छोटे लोगों के लिए अलग है।

सोशल मीडिया पर वीडियो मैसेज के जरिये सरकार पर लगाया पक्षपात का आरोप

उन्होंने अपने वीडियो संदेश में सरकार के ऊपर आरोप लगाया कि आपदा कानून सिर्फ विपक्ष पर लागू किया जाता है जबकि पटना में ललन सिंह और आरसीपी सिंह के स्वागत में कोरोना गाइडलाइंस की धज्जियां उड़ा दी गयी थीं। आप भी देखिए वीडियो।

इस मुद्दे पर उन्होंने जदयू और भाजपा के ऊपर भी सवाल उठाया और सबके ऊपर केस दर्ज करने की बात कही।

धरना प्रदर्शन की मांग को लेकर अड़े हुए हैं विधायक जी

इधर आज की बंदी को लेकर विधायक समर्थक और कंपनी के साथ साथ जिला प्रशासन आमने सामने है। कंपनी में तालाबंदी की पूरी तैयारी है और इसके लिए पूरे विधानसभा क्षेत्र के लोगों को आमंत्रित किया गया है।


साथ ही साथ इस तालाबंदी कार्यक्रम लोगों का हौसला बढ़ाने के लिए नेता प्रतिपक्ष को भी आमंत्रित किया गया है जिसको लेकर कार्यकर्ता भी काफी उत्साहित है।देखना होगा कि आज की तालाबंदी शांतिपूर्ण रहेगी या जिला प्रशासन के साथ टकराहट को बढ़ाएगी।

Source: Aurangabad Now

औरंगाबाद, बिहार की सभी लेटेस्ट खबरों और विडियोज को देखने के लिए लाइक करिए हमारा फेसबुक पेज , आप हमें Google News पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Popular Search:

Subscribe Telegram Channel
Loading Comments