Sidebar Logo ×

जेवी स्माइलीज फाउंडेशन ने मिशन मास्क के तहत जरुरतमंदों के बीच किया निःशुल्क मास्क वितरण

कोरोना संक्रमण पर काबू पाने के लिए जेवी स्माइलीज फाउंडेशन ने शुरु किया 'मिशन मास्क'

सत्यम मिश्रा

सत्यम मिश्रा

औरंगाबाद, Jul 06, 2021 (अपडेटेड Jul 06, 2021 8:58 PM बजे)

कोरोना संक्रमण पर काबू पाने के लिए जेवी स्माइलीज फाउंडेशन ने शुरु किया 'मिशन मास्क'

इसके तहत देशभर में जेवी एस एफ के टीम ने जरुरतमंदो को मास्क दिया। नंदुरबार जिला महाराष्ट्र के जिलाध्यक्ष रेहान खान और उनके टीम ने भी जरूरतमंदों के बीच मास्क का वितरण किया।


जेवी स्माइलीज फाउंडेशन के संस्थापक निदेशक अमित कुमार ने कहा कि सारा विश्व आज कोरोना महामारी से जूझ रहा है। विश्व का कोई भी देश इस बीमारी से अछूता नहीं रहा है। इस महामारी ने सबको किसी न किसी रूप में प्रभावित किया है, लेकिन वैश्रि्वक आपदा के इस कठिन समय में भी कुछ लोग कोरोना माहामारी को बहुत हल्के में लेकर इस समस्या को बढ़ा रहे हैं। उन्होंने कहा कि संयुक्त प्रयास से ही कोविड-19 के विरुद्ध लड़ाई लड़ी जा सकती है। कोरोना के संक्रमण से सुरक्षित रहने के लिए सबसे बढि़या समाधान मास्क पहना, हाथों को स्वच्छ रखना व समाजिक दुरी बनाकर रखना हैं।

संस्था के संस्थापक अमित कुमार ने लोगो से प्रार्थना किया कि सकारात्मक सोच रखें और कोविड-19 से बचाव के लिये अनिवार्य रुप से तत्काल टीका अवश्य लगवाये और कोरोना वारियर्स को सम्मान और सहयोग करें।


अगर आप भी मिशन मास्क मुहिम में साथ जुड़ना चाहते हैं तो संस्था के 7004860563 नंबर पर सम्पर्क कर सकते हैं।

Source: Aurangabad Now

औरंगाबाद, बिहार की सभी लेटेस्ट खबरों और विडियोज को देखने के लिए लाइक करिए हमारा फेसबुक पेज , आप हमें Google News पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Popular Search:

Subscribe Telegram Channel
Loading Comments