होम
सिटीजन रिपोर्टर
सर्च
मौसम विभाग ने औरंगाबाद में दिनांक 16 और 17 जून को वज्रपात, तेज हवा और मध्यम से भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। वहीं पूर्वानुमान के अनुसार 18 और 20 जून को कुछ स्थानों पर वज्रपात, तेज हवा और हल्के से मध्यम बारिश होने की संभावना है।
इस दौरान आसमान में घने बादल छाए रहेंगे। जिले में दिनांक 16, 17, 18, 19 & 20 जून को अधिकतम तापमान 42, 39, 36, 35 & 38℃ एवं न्यूनतम तापमान 27, 22, 23, 22 & 25 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है। इस दौरान हवा 15 से 25 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से चलने की संभावना है। साथ ही कुछ स्थानों पर कभी कभी हवा की गति तेज आंधी में भी बदल सकती है।
Image: मौसम विभाग के प्रेस रिलीज की कॉपी
डॉ अनूप कुमार चौबे ने बताया कि किसान भाइयों को अब धान की मध्यम अवधि वाली प्रजातियों का बिचड़ा लगाने की सलाह दी जा रही है क्योंकि अगर अब भी किसान धान की लम्बी अवधि वाली प्रजातियों का बिचड़ा लगाएंगे तो फसल विलम्ब से तैयार होगा जिससे रबी की फसल की बुआई समय से नही हो पायेगा और समय से रबी फसल के बुआई नही होने के कारण उत्पादन भी प्रभावित होगा।
यह जानकारी डॉ अनूप कुमार चौबे, कृषि मौसम वैज्ञानिक, कृषि विज्ञान केन्द्र, सिरिस, औरंगाबाद ने जनहित में दी है।
Source: Aurangabad Now