होम
सिटीजन रिपोर्टर
सर्च
मौसम की मौजूद स्थिति और संख्यात्मक विश्लेषण के अनुसार शुष्क पश्चिमी हवाओ का प्रवाह राज्य के अधिकांश हिस्सों मे अगले 72 घण्टे तक जारी रहेगा, जिसके परिणाम स्वरूप औरंगाबाद जिले मे लू की स्थिति बनने की प्रबल संभावना है। इस अवधि के दौरान अधिकतम तापमान 41 से 43 एवं न्यूनतम तापमान 23 से 25 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। वृहस्पतिवार को अधिकतम तापमान 42.5 डिग्री सेल्सियस एवं शुक्रवार को सुबह तापमान 23.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
नागरिकों से अनुरोध किया जाता है कि सीधे सूर्य की किरणों से बचें, धूप में 12 से 3 बजे के बीच बाहर नहीं निकले एवं धूप में निकलने से पहले सिर को अच्छी तरह से ढंक लें।
अचानक ठण्डी जगह से गर्म में एवं गर्म जगह से ठण्ड वाले जगह पर न जाए (बाहर से आकर सीधे एसी वाले घर मे ना जाए)।
प्रचलित तापमान मे बढ़ोत्तरी को देखते हुए किसान भाइयों को अपने पशुओ को बाहर धूप मे नही चराने एवं स्वच्छ एवं ताजा पानी पीलाने की सलाह दी जाती है l
डॉ चौबे ने कहा कि तापमान, हवा और आर्द्रता के संयुक्त प्रभाव के कारण, मानव शरीर द्वारा तापमान का अनुभव रिकॉर्ड किए गए तापमान से अधिक हो सकता है, जिससे हीटस्ट्रोक या हीट स्ट्रेस जैसी स्थिति हो सकती है। उन्होंने कहा कि लोगों को सलाह दी जाती है कि वे पर्याप्त पानी, तरल पदार्थ का सेवन करके खुद को पर्याप्त रूप से हाइड्रेटेड रखें और विशेष सरकारी एजेंसियों द्वारा समय-समय पर जारी की गई सलाह का पालन करें। किसान भाइयों को खेतों में तीखी धूप में कृषि कार्य करने से बचना चाहिए और यदि सम्भव हो तो सुबह एवं शाम को कृषि कार्य करें और अपने आप को सुरक्षित रखें l
कृषि विज्ञान केन्द्र, सिरिस, औरंगाबाद के द्वारा संचालित प्रखण्ड स्तरिय मौसम ग्रुप से जुड़ कर मौसम एवं खेती की जानकारी पाने के लिए 9795866605 व्हाट्सएप नम्बर पर अपना नाम, ग्राम, पंचायत एवं प्रखण्ड भेज कर औरंगाबाद के नागरिक एवं किसान जुड़ सकते है।
यह जानकारी डॉ अनूप कुमार चौबे, कृषि मौसम वैज्ञानिक, कृषि विज्ञान केंद्र, सिरिस, औरंगाबाद, बिहार ने जनहित में दी है।
Source: Aurangabad Now