Sidebar Logo ×

अनुग्रह-नारायण-रोड से दिल्ली और मुम्बई की ट्रेनों में भारी भीड़! स्लीपर क्लास में पूरे महीने है लंबी वेटिंग लिस्ट

औरंगाबाद से दिल्ली और मुंबई जाने वाली सभी ट्रेनों में लंबी वेटिंग लिस्ट है। इस मुद्दे पर पढ़िए हमारी खास फीचर स्टोरी

Aurangabad Now Desk

Aurangabad Now Desk

औरंगाबाद, Jun 10, 2021 (अपडेटेड Jan 14, 2022 10:59 PM बजे)

स्टोरी हाइलाइट्स

कोरोना केस में कमी के बाद से लोगों के जाने का सिलसिला चालू है।

स्लीपर क्लास में किसी भी ट्रेन में उपलब्ध नहीं है कन्फर्म टिकट

कोरोना की दूसरी लहर अब लगभग खत्म हो चुकी है जिसके बाद बिहार सरकार ने अनलॉक की घोषणा की है। इस अनलॉक में ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों को आने जाने के लिए छूट प्रदान किया गया है लेकिन ये छूट औरंगाबाद के लोगों के लिए शायद किसी काम का नहीं।

जी हां! जैसे ही कोरोना के केस में कमी आयी वैसे ही बड़े शहरों में लोगों का पलायन होना फिर से शुरू हो गया है। औरंगाबाद का प्रमुख रेलवे स्टेशन अनुग्रह नारायण रोड की बात करें तो दिल्ली और मुम्बई जाने वाली सभी ट्रेनों के सीट खचाखच भरे हुए हैं। 20 जून तक तो किसी भी ट्रेन (महाबोधि स्पेशल ट्रेन में सिर्फ 2A क्लास को छोडकर) में किसी भी क्लास में कंफर्म टिकट उपलब्ध नहीं है। और अगर आपको स्लीपर क्लास से यात्रा करना है तो इस महीने को भूल ही जाइये।

सभी ट्रेन में कैसा है हाल?

अनुग्रह नारायण रोड से दिल्ली के लिए प्रतिदिन फिलहाल 2 ट्रेनें चल रही हैं- महाबोधि एक्सप्रेस स्पेशल और पुरुषोत्तम एक्सप्रेस स्पेशल। इसके अलावा रविवार, बुधवार और गुरुवार को पूर्वा स्पेशल, सोमवार, बुधवार और शनिवार को पुरी आनंद विहार स्पेशल और सोमवार को हावड़ा बीकानेर स्पेशल ट्रेनें चल रही हैं।


वहीं अनुग्रह नारायण रोड से मुंबई के लिए प्रतिदिन 1 ट्रेन हावड़ा-मुम्बई स्पेशल चल रही है और प्रत्येक गुरुवार को रांची-लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्पेशल ट्रेन चल रही है।


महाबोधि एक्सप्रेस को छोड़कर ये सभी रेलगाड़ियाँ बिहार के बाहर से आती हैं। कोरोना के दूसरी लहर के दौरान भारी संख्या में प्रवासी मजदूर वापिस अपने गृह राज्य बिहार, झारखंड, बंगाल और ओडिशा आये थे। अब इनके लौटने का सिलसिला फिर से चालू हो गया है जिसके कारण ट्रेन में सीटें भरी हुई हैं।

इस न्यूज रिपोर्ट को लिखते समय तक 20 जून तक किसी भी ट्रेन में किसी भी क्लास में कोई कन्फर्म टिकट उपलब्ध नहीं था (महाबोधि स्पेशल ट्रेन में सिर्फ 2A क्लास में सीटें उपलब्ध थीं)। 20 जून के बाद कुछ ट्रेनों में 3AC, 2AC और 1AC क्लास में कुछ सीटें उपलब्ध थी। स्लीपर क्लास की बात करें तो आपको कन्फर्म टिकट के लिए कम से कम 28 जून तक का इंतजार करना होगा।

अगर आप किसी नजदीक डेट में ट्रेवल करना चाहते हैं तो फिर आपको तत्काल टिकट का ऑप्शन इस्तेमाल करना होगा।

रेलवे ने बंद कर रखीं हैं सीनियर सिटीजन कंसेशन की सुविधा

कोरोना वायरस पैंडेमिक के पहले रेलवे में वृद्धजनों के लिए एक खास कॉन्सेशन की सुविधा थी। इसके जरिये बुजुर्गों को रेलवे टिकट में 40% तक की छूट और अलग कोटा से कन्फर्म लोअर सीट दिया जाता था जो फिलहाल बंद कर दिया गया है।  जब से रेलवे ने सीनियर सिटीजन कॉन्सेशन को बंद किया है तब से दिल्ली और मुंबई के अस्पतालों में इलाज करा रहे बुजुर्गों की परेशानी बढ़ गयी है।

Source: Aurangabad Now

औरंगाबाद, बिहार की सभी लेटेस्ट खबरों और विडियोज को देखने के लिए लाइक करिए हमारा फेसबुक पेज , आप हमें Google News पर भी फॉलो कर सकते हैं।
Subscribe Telegram Channel
Loading Comments