होम
सिटीजन रिपोर्टर
सर्च
सरकार ने बिहार में लॉकडाउन को 8 जून तक बढ़ाने का अंतिम फैसला ले लिया है। मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने खुद ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है। साथ ही साथ इसके दिशा निर्देश राज्य सरकार की गृह मंत्रालय के वेबसाइट पर भी जारी कर दिया गया है।
कोरोना संक्रमण को देखते हुए लॉकडाउन को एक सप्ताह अर्थात 8 जून, 2021 तक बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। परन्तु व्यापार के लिए अतिरिक्त छूट दी जा रही है।
— Nitish Kumar (@NitishKumar) May 31, 2021
सभी लोग मास्क पहनें और सामाजिक दूरी बनाए रखें।
राज्य में कोरोना संक्रमण की कम होती संख्या और व्यापारियों के हितों को ध्यान में रखते हुए अब सभी प्रकार की दुकानें एक दिन बीच कर (Alternate Day) खुल सकेंगी। सभी जिलों के DM यह फैसला करेंगे कि किस तरह की दुकानें किस दिन खुलेंगी।
इसके अलावा अभी खुल रही आवश्यक वस्तुओं की दुकानें अब सभी जगह (ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में) सुबह 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक खुल सकेंगी।
अब सभी सरकारी कार्यालय 25% उपस्थिति के साथ शाम चार बजे तक खुलेंगे। हालांकि सभी प्राइवेट कार्यालय अभी भी बंद रहेंगे। अपवाद में सिर्फ जरूरी सेवाओं से संबंधित कार्यालयों को ही खोलने की अनुमति है।
Source: Aurangabad Now