Sidebar Logo ×

औरंगाबाद जिले में 26 जून 2021 तक मेघ गर्जन के साथ आकाशीय बिजली गिरने एवं मध्यम से भारी बारिश होने की है संभावना

Aurangabad Now Desk

Aurangabad Now Desk

औरंगाबाद, Jun 25, 2021 (अपडेटेड Jun 25, 2021 4:52 PM बजे)

औरंगाबाद में दिनांक 26 जून तक वज्रपात, मेघ गर्जन और मध्यम से भारी बारिश की चेतावनी जारी की जा रही है। वही 27 से 30 जून 2021 को कुछ स्थानों पर वज्रपात, तेज हवा और हल्के से मध्यम बारिश होने की संभावना है।

औरंगाबाद जिले में दिनांक 30 जून तक अधिकतम तापमान 32 से 37 डिग्री सेंटीग्रेड एवं न्यूनतम तापमान 23 से 25 डिग्री सेंटीग्रेड तक रहने की संभावना है।

डॉ नित्यानंद वरीय वैज्ञानिक एवं प्रधान एवं डॉ अनूप कुमार चौबे, कृषि मौसम वैज्ञानिक ने आने वाले दिनों में किसानों के लिए दिए सुझाव

सभी खुले मैदान, नदियाँ, जलभराव वाले क्षेत्र, आम और लीची के बागान आदि, इत्यादि बिजली गिरने के लिए संभावित क्षेत्र है। बिजली के प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष दोनों तरह के प्रभाव ऐसे परिस्थितियों में घातक साबित हो सकते है।

आम नागरिकों और किसान बंधुओं को सलाह दी जाती है कि इस अवधि के दौरान पूर्ण सावधानी बरतें।

मूँग एवं सब्जी वाले खेतो से जल निकासी करें।

जिन खेतो में किसान भाई धान का बिचड़ा डाले हैं, उन खेतों में अधिक जलजमाव होने की स्थिति में खेत से जल निकासी का उचित प्रबंधन करेंगे।

ये जानकारी डॉ अनूप कुमार चौबे, कृषि मौसम वैज्ञानिक, कृषि विज्ञान केन्द्र, सिरिस, औरंगाबाद ने दी है।

Source: Aurangabad Now

औरंगाबाद, बिहार की सभी लेटेस्ट खबरों और विडियोज को देखने के लिए लाइक करिए हमारा फेसबुक पेज , आप हमें Google News पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Popular Search:

Subscribe Telegram Channel
Loading Comments