होम
सिटीजन रिपोर्टर
सर्च
औरंगाबाद जिले में मौसम पूर्वानुमान के अनुसार 17 से 19 अक्टूबर तक हल्के से मध्यम बारिश होने की संभावना है तथा आसमान में मध्यम बादल छाए रहेंगे। अधिकतम तापमान 30 से 33 डिग्री सेंटीग्रेड एवं न्यूनतम तापमान 22 से 24 डिग्री सेंटीग्रेड रहने की संभावना है और इस दौरान 11 से 14 किलोमीटर प्रति घण्टा के गति से हवा चलने की संभावना है।
दिनांक 15 एवं 16 अक्टूबर को आसमान में आंशिक बादल छाए रहेंगे एवं 15 अक्टूबर को जिले के कुछ क्षेत्रों में बूंदा बूंदी बारिश होने की संभावना है। इस दौरान अधिकतम तापमान 32 से 33 डिग्री सेंटीग्रेड एवं न्यूनतम तापमान 24 से 26 डिग्री सेंटीग्रेड रहने की संभावना है और इस दौरान 5 से 6 किलोमीटर प्रति घण्टा के गति से हवा चलने की संभावना है।
दिन में कड़ी धूप और रात में थोड़ी ठंड बीमारी का बड़ा कारण है। इस मौसम में बच्चों और बीमार लोगों को पूरी तरह से सावधान रहने की जरूरत हैं।
औरंगाबाद जिले में गुलाब चक्रवर्ती तूफान के बाद धान के फसल में कीट एवम रोगों के प्रकोप में वृद्धि देखा जा रहा है और अगर फिर से बारिश होती है तो इनका प्रभाव और सक्रिय होने की संभावना है।
धान की अगात प्रजातियों जिनका बाली निकल गया है या निकल रहा है और परागण की अवस्था में है तो उपज प्रभावित हो सकता है।
किसान भाइयों को अपने खेतों में फसल एवं सब्जियों पर इस समय किसी भी तरह का दवा या घुलनशील पोषक तत्व का छिड़काव नहीं करने का सलाह दिया जा रहा है।
किसानों को सचेत रहने की जरूरत है और अपने खेतों का निरीक्षण मेड़ पर खड़े हो करके नहीं बल्कि खेतो में अंदर जा करके पौधों को देखें।
बता दें कि आप कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा संचालित मौसम व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ कर मौसम एवं खेती की तकनीकी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए आपको 9795866605 नम्बर पर सम्पर्क करना होगा।
ये जानकारी डॉ अनूप कुमार चौबे, कृषि मौसम वैज्ञानिक, कृषि विज्ञान केन्द्र, सिरिस, औरंगाबाद, बिहार ने जनहित में दी है।
Source: Aurangabad Now