Sidebar Logo ×

बारिश-बादल और ठंड! जिले में 28 से 30 दिसंबर को हो सकती है हल्की बारिश, किसानों के लिए है विशेष चेतावनी

मौसम पूर्वानुमान के अनुसार अभी ठंड से राहत मिलने की कोई उम्मीद दिखाई नहीं दे रही है। आने वाले मौसम बदलावों के दौरान किसान भाईयों के लिए है खास सूचना। नीचे पढ़ें

Aurangabad Now Desk

Aurangabad Now Desk

सिरिस, औरंगाबाद, Dec 24, 2021 (अपडेटेड Dec 24, 2021 11:33 PM बजे)

औरंगाबाद जिले में 28 से 30 दिसम्बर तक हल्की बारिश होने की संभावना है। दिनांक 25 और 27 दिसम्बर तक आसमान साफ रहेगा एवं 28 से 30 दिसम्बर को आंशिक से मध्यम बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश होने की भी संभावना है। इस दौरान तापमान में गिरावट का भी अनुमान है। अधिकतम तापमान 21 से 24℃ और न्यूनतम तापमान 8 से 11 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।

मौसम विभाग के अनुसार अभी ठंड से राहत की कोई उम्मीद नहीं दिखाई दे रही है। इस दौरान पूर्वी हवाओं के चलने के साथ अगले तीन से चार दिनों में मौसम के मिजाज में बदलाव के आसार हैं।

मौसम चेतावनी:

  1. अगले चार दिन बाद पाँचवे दिन हल्की बारिश होने की संभावना है। किसान भाइयों को सलाह दी जाती है कि गेंहू की फसल में सिंचाई के लिए इन्तजार करे जो सी.आर.आई. अवस्था (21-25 दिन) में हो। स्प्रे का काम मौसम साफ रहने पर करना चाहिए। साथ ही मौसम खराब होने पर किसी भी दवा का छिड़काव न करें।
  2. बारिश की स्थिति को देखते हुए जिनकी धान की फसल की कटाई हो गई है और थ्रेसिंग या भण्डारण नहीं हुआ है वो अपने फसल को यथाशीघ्र सुरक्षित जगह पर भंडारित करें।
  3. पशुओं को बारिश में भीगने न दे एवं ठंड से पशुओं को बचाने के लिए गौशाला में उचित प्रबंधन करें। पशुओं को ठंडे पानी के बजाए ताजा पानी पीने को।दें। पशुओं को सूखे जगह पर एवं जुट के बोर से ढक कर रखना चाहिये।
  4. यह बारिश दलहनी फसलों के लिए भी लाभदायक होगा क्योंकि किसान भाई दलहन फसल में सिंचाई नही करते हैं।
  5. मौसम खराब होने पर किसी भी प्रकार के दवा का छिड़काव नही करना चाहिए एवं मौसम साफ होने पर ही दवा का छिड़काव करें ।
  6. औरंगाबाद जिले में मौसम, कृषि एवं पशुपालन की जानकारी प्राप्त करने के लिए कृषि विज्ञान केन्द्र, सिरिस के द्वारा प्रखण्ड स्तरीय चलाए जा रहे व्हाट्सअप ग्रुप मे जुडने के लिए 9795866605 नम्बर पर अपना नाम, पिता का नाम, ग्राम, पंचायत एवं प्रखण्ड लिख करके भेज सकते है या कृषि विज्ञान केन्द्र, सिरिस, औरंगाबाद से संपर्क करें ।

यह जानकारी डॉ अनूप कुमार चौबे, कृषि मौसम वैज्ञानिक, कृषि विज्ञान केन्द्र, सिरिस, औरंगाबाद ने जनहित में दी है।

Source: Aurangabad Now

औरंगाबाद, बिहार की सभी लेटेस्ट खबरों और विडियोज को देखने के लिए लाइक करिए हमारा फेसबुक पेज , आप हमें Google News पर भी फॉलो कर सकते हैं।
Subscribe Telegram Channel
Loading Comments