होम
सिटीजन रिपोर्टर
सर्च
समेकित बाल विकास सेवाएं (ICDS) ,औरंगाबाद के अंतर्गत 2019 में प्रकाशित हुई महिला पर्यवेक्षिकाओं (Ladies Supervisor in Anganwadi) की नियुक्ति का रास्ता अब साफ होता हुआ दिख रहा है। लगभग 3 साल से पेंडिंग इन रिक्तियों को भरने के लिए विभाग अंततः अब नींद से जाग उठा है।
आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि अनुबंध आधारित इन 17 पदों के लिए निकली वेकैंसी के विरुद्ध विभाग के पास 18340 आवेदन आये थे। मेधा क्रम को लागू करते हुए कुल 17 पदों के लिए कोटिवार 20 गुना अर्थात 340 अभ्यर्थियों को काउंसिलिंग के लिए बुलाया गया है। अगर आसान भाषा में कहें तो 1 पद के लिए 20 लोगों को बुलाया गया है। काउंसिलिंग के बाद फाइनल मेधा सूची तैयार की जाएगी जिसमें शामिल अभ्यर्थियों का फाइनल सेलेक्शन होगा।
बता दें कि आंगनबाड़ी महिला पर्यवेक्षिका (Ladies Supervisor) का पद सिर्फ महिलाओं के लिए ही आरक्षित है जिसमें उन्हें आंगनबाड़ी केंद्रों पर चल रही सेवाओं का पर्यवेक्षण (Supervision) करना होता है। इसके पहले सिर्फ एक बार ही संविदा पर आंगनबाड़ी महिला पर्यवेक्षिकाओं की नियुक्ति की गई थी जिसके बाद से 17 पद रिक्त थे। इन 17 पदों की रिक्तियों के विरुद्ध ICDS निदेशालय के पत्रांक 2622 (दिनांक 17-05-2019) के आधार पर अनुबंध आधरित नियोजन किया जाना था। इसके लिए 24 मई 2019 को विज्ञापन जारी किया गया था और ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि 15 जून 2019 से 25 जून 2019 तक निर्धारित की गई थी।
इस आवेदन की अंतिम तिथि के बाद ढाई साल से अधिक का समय गुजर गया है लेकिन अभी तक नियोजन की प्रकिया पूरी नहीं हो पाई है। गुरुवार को (17 फरवरी 2022 को) औरंगाबाद की ऑफिसियल वेबसाइट पर काउंसिलिंग से संबंधित जानकारी प्रकाशित की गई थी जिसमें औपबंधिक मेधा सूची और आवेदित सभी अभ्यर्थियों की सूची को आप देख सकते हैं।
दिनांक 14-02-2022 को जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में समेकित बाल विकास सेवाओं (ICDS) के अंतर्गत जिला स्तरीय चयन समिति की बैठक की गई थी। इस बैठक के बाद महिला पर्यवेक्षिका के 17 रिक्त पदों के लिए संभावित उम्मीदवारों की औपबंधिक मेधा सूची जारी कर दी गयी है।
किसी भी आपत्ति को दर्ज करवाने के लिए प्रकाशन की तिथि से 10 दिनों का समय दिया गया है जिसके लिए उम्मीदवार लिखित रूप में अपनी बात जिला प्रोग्राम कार्यालय, औरंगाबाद में दे सकते हैं। इसके बाद चयनित अभ्यर्थियों को आवेदन पत्र में दिए गए फोन और ईमेल आईडी पर काउंसलिंग की सूचना दी जाएगी। हालांकि विभाग की तरफ से इसकी तिथि नहीं बताई गई है।
अब देखना दिलचस्प होगा कि यह नियुक्ति अब जल्द से जल्द पूरी भी हो पाएगी या विभाग इसे फिर से ठंंढे बस्ते में डाल देगा।
कोटिवार अभ्यर्थियों की सूची देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें या औरंगाबाद के ऑफिसियल वेबसाइट (aurangabad.bih.nic.in) पर रिक्रूटमेंट सेक्शन में जाएं।
Source: स्वाधीन कलम