Sidebar Logo ×

कृषि विज्ञान केंद्र, सिरिस में हुआ किसान मेला-सह-कृषि प्रदर्शनी एवं जलवायु अनुकूल कृषि प्रक्षेत्र भ्रमण का आयोजन

Aurangabad Now Desk

Aurangabad Now Desk

सिरिस, औरंगाबाद, Oct 21, 2022 (अपडेटेड Oct 21, 2022 9:16 PM बजे)

कृषि विज्ञान केन्द्र, सिरिस, औरंगाबाद में आज (शुक्रवार) को जिला कृषि विभाग एवं कृषि विज्ञान केन्द्र, सिरिस के संयुक्त तत्वाधान में किसान मेला-सह-कृषि प्रदर्शनी एवं जलवायु अनुकूल कृषि प्रक्षेत्र भ्रमण का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का उद्घाटन डॉ. नित्यानन्द, वरीय वैज्ञानिक एवं प्रधान, कृषि विज्ञान केन्द्र, सिरिस, औरंगाबाद तथा श्री रणवीर सिंह, जिला कृषि पदाधिकारी, औरंगाबाद नें संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर औरंगाबाद जिले के विभिन्न प्रखण्डों से आये किसानों नें अपने उत्पाद को प्रदर्शनी मेला में अपने स्टॉल पर रखा। जिला कृषि पदाधिकारी तथा वरीय वैज्ञानिक एवं प्रधान ने किसान मेला में लगे स्टॉल का भ्रमण किया। प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय आने वाले प्रदर्शों को कल (शनिवार को) पुरस्कृत किया जायेगा।

किसानों को सम्बोधित करते हुए जिला कृषि पदाधिकारी ने कहा कि जो भी किसान भाई मेले मे आये हैं, मेले का फायदा उठायें एवं नयी तकनीक से खेती कर अपनी आमदनी बढायें।

इस अवसर पर केन्द्र के वरीय वैज्ञानिक एवं प्रधान डॉ. नित्यानन्द ने किसानों को सम्बोधित करते हुये कहा कि किसान भाई अपने धान की कटाई करने के पश्चात् रबी फसल की समय पर बुआई करें एवं बीजों का उपचार अवश्य ही कर लें जिससे पौधे रोगमुक्त रहेंगे। इसके साथ उन्होने जलवायु अनुकूल कृषि कार्यक्रम अन्तर्गत प्रक्षेत्र पर लगे धान के 10 तकनीकों की विस्तृत जानकारी किसानों को दी। कम पानी में धान की अधिक पैदावार करने की वैज्ञानिक तकनीक भी उन्हें दी गई।

जलवायु अनुकूल कृषि कार्यक्रम अन्तर्गत रबी फसल में आलू लगाने हेतु खेत की तैयारी से लेकर प्रभेद के चयन एवं लगाने के बारे में डॉ. संगीता मेहता ने विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम के अन्त में ई. रवि रंजन कुमार, श्री पंकज कुमार सिन्हा एवं श्री हरे राम के द्वारा किसानों को जलवायु अनुकूल कृषि कार्यक्रम अन्तर्गत प्रक्षेत्र पर लगे धान के 10 तकनीकों का भ्रमण करवाया गया। 

इस कार्यक्रम में 500 से अधिक किसानों नें भाग लिया। इस अवसर पर केन्द्र के श्री दिनेश कुमार, श्री गणेश प्रसाद, श्री कृष्लय कुमार प्रभाकर, श्री अरविन्द्र कुमार, श्री राकेश कुमार, श्री आनन्द कुमार, श्री रणधीर कुमार, श्री चन्दन कुमार, श्री लवकुश कुमार एवं श्री दीपक कुमार भी उपस्थित थे।

Source: Aurangabad Now

औरंगाबाद, बिहार की सभी लेटेस्ट खबरों और विडियोज को देखने के लिए लाइक करिए हमारा फेसबुक पेज , आप हमें Google News पर भी फॉलो कर सकते हैं।
Subscribe Telegram Channel
Loading Comments