होम
सिटीजन रिपोर्टर
सर्च
औरंगाबाद सांसद सुशील कुमार सिंह के आवासीय कार्यालय सिंह कोठी पर धान अधिप्राप्ति को लेकर सरकार द्वारा प्राप्त राशि को प्रबंध निदेशक कॉपरेटिव बैंक औरंगाबाद के द्वारा विचलन करने के संबंध में किसान मिलर एवं पैक्स का शिष्टमंडल मिलकर ज्ञापन दिया।
Image: किसान मिलर और पैक्स शिष्टमंडल के साथ सांसद महोदय
ज्ञापन के माध्यम से कहा गया कि धान अधिप्राप्ति सरकार की एक महती योजना है और इसमें आपके द्वारा किया गया पहल सराहनीय है। अब निर्धारित समय से पहले किसानों से धान खरीदी भी हो जा रही है और उसका चावल भी तेजी से गिर रहा है। सांसद को अवगत कराना चाहुँगा कि धान अधिप्राप्ति प्रारंभ होने से पहले सरकार संयुक्त रूप से आदेश जारी करती है और उसी के अनुरूप विभागीय पदाधिकारी और पैक्स काम करते हैं।
उसके साथ सरकार पैक्स को अनुमानित राशि परिवहन, हथलन, सूद, सुखवन और लाभ के रूप में देती है लेकिन वर्तमान के प्रबंध निदेशक वर्ष 2020-21 में सी०सी० पर सूद ज्यादा लिए शेयर के नाम पर पूर्ण राशि को जप्त कर लिए और उसपर पैक्स से सुद भी लिए उक्त राशि के अभाव में मिलर को आपूर्ति किए गए चावल के विरुद्ध हथलन परिवहन एवं मिलिंग की राशि अभी भी अप्राप्त है जिससे पैक्सो का संबंध मिलरों से खराब हो रहा है। सरकार द्वारा दिए गए राशि का विचलन प्रबंध निदेशक के द्वारा किया गया है जो गलत है।
Image: सांसद महोदय को दिए गए ज्ञापन की कॉपी
अतः सांसद से अनुरोध है कि किसान मिलर एवं पैक्स के हित में पुनः पहल करते हुए उक्त राशि का भुगतान सरकार द्वारा दिए गए मद में करवाने की कृपा की जाए ताकि धान अधिप्राप्ति की प्रक्रिया नियमित रूप से प्रतिवर्ष की जा सके इसके लिए दोनों पैक्स और मिलर दोनों आपके आभारी रहेंगे।
इस मौके पर पैक्स अध्यक्ष लक्ष्मी प्रताप सिंह, अरविन्द कुमार निराला, उपेन्द्र सिंह, मिलर सुरेन्द्र कुमार सिंह, चंचल कुमार सिंह, साकेत कुमार, राकेश कुमार सिंह, विकास कुमार, विरेन्द्र कुमार, रविरंजन कुमार, अभय कुमार, संजय कुमार सिंह, अभिषेक कुमार, रवि कुमार, अमित रंजन आदि लोग उपस्थित रहे।
Source: Aurangabad Now