Sidebar Logo ×

जिले में सुरक्षित नहीं हैं स्वर्ण व्यवसायी! बाइक की डिक्की से चोर ने उड़ाए लाखों रुपये के आभूषण

सर्राफा व्यापारियों के द्वारा सुरक्षा की मांग किये जाने के बाद भी इस तरह की चोरी और लूट की घटनाएं कम नहीं हो पा रहीं हैं। नीचे पढिये चोरी का ताज़ा मामला

Aurangabad Now Desk

Aurangabad Now Desk

औरंगाबाद, Feb 17, 2022 (अपडेटेड Feb 17, 2022 8:03 AM बजे)

औरंगाबाद में स्वर्ण व्यवसायी सुरक्षित नहीं हैं। आए दिन किसी न किसी ज्वैलरी दुकान में चोरी की घटनाएं सामने आ रहीं हैं। औरंगाबाद पुलिस की तत्परता से कुछ अपराधी पकड़े भी गए हैं लेकिन खुलेआम इस तरह हो रहीं चोरी की घटनाओं को देखते हुए यह कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि औरंगाबाद जिला अभी भी स्वर्ण व्यवसायियों के लिए सुरक्षित नहीं है।

ताज़ा मामला नगर थाना क्षेत्र के सिन्हा कॉलेज मोड़ के समीप स्थित सागर ज्वेलर्स का है जिसके सामने खड़ी बाइक की डिक्की पर घात लगाया हुआ एक चोर दिन-दहाड़े लाखों रुपये के जेवर उड़ा कर फरार हो गया। जेवर को डिक्की से चुराकर भाग रहे उचक्के को दुकानदार ने देखा और उसे पकड़ने की कोशिश की लेकिन तब तक वह फरार हो चुका था।

चोरी की यह पूरी घटना सामने लगी CCTV के जरिये रिकॉर्ड हो गई। दुकानदार दिनेश कुमार ने इसकी जानकारी नगर थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार को दी और सूचना मिलने पर दल बल के साथ पहुंचे प्रभारी थानाध्यक्ष ने आगे की कार्रवाई में जुट गए हैं।

दो की संख्या में थे चोर, एक ने व्यवसायी को उलझाया, दूसरा चोरी की जेवरात के साथ हो गया चंपत

दुकानदार दिनेश ने बताया कि वह प्रतिदिन रात को दुकान बंद करके बहुमूल्य जेवरात अपने घर बराटपुर ले जाता था और दुकान खोलने के वक्त ले आता था आज उसी क्रम में डिक्की में जेवरात रखे हुए थे और दुकान का शटर खोलने लगा इसी बीच चोर डिक्की से जेवरात गायब कर फरार हो गया।

घटना की सूचना मिलते ही प्रभारी थानाध्यक्ष घटनास्थल पहुंचे और दुकान के सीसीटीवी फुटेज खंगाली। सीसीटीवी फुटेज में यह स्पष्ट दिखा कि उचक्का अपने एक सहयोगी के साथ आया। उसका सहयोगी बगल के दुकानदार को अपने जाल में फंसाते हुए उन्हें वहां से हटाया ताकि चोरी की घटना को अंजाम दिया जा चुके। जैसे ही वो चोर डिक्की से जेवरात के बैग को लेकर भागा वैसे ही उसका सहयोगी भी भाग निकला।दोनों के भागने की फुटेज भी साफ साफ रिकॉर्ड हो गया है।

खंगाले जा रहे हैं आसपास के CCTV, जल्द पकड़ में आएंगे उचक्के

इस संबंध में नगर थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष जितेन्द्र कुमार ने बताया कि बाइक की डिक्की से सोना की चोरी हुई है। लेकिन कितनी चोरी हुई है इससे संबंधित आवेदन दुकानदार द्वारा नही दिया गया है। जानकारी मिलते ही आसपास के दुकानों एवं जिला प्रशासन द्वारा सड़कों पर लगाए गए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। शीघ्र ही उचक्के और उसके सहयोगी को पकड़ लिया जाएगा।

लगातार हो रहीं हैं चोरी की घटनाएं, सर्राफा व्यवसायी संघ ने की थी सुरक्षा की मांग

औरंगाबाद के ज्वेलरी शॉप में इस तरह की चोरी की घटना कोई नयीं नहीं है। बता दें कि दो दिनों पहले भी अंबा बाजार के हरिहरगंज रोड में धनलक्ष्मी ज्वेलर्स नामक दुकान का शटर व लॉकर तोड़ रविवार की रात अज्ञात चोर लाखों के जेवरात उड़ा ले गए थे।

इस तरह की लूटपाट और चोरी की घटनाओं से परेशान होकर कुछ दिनों पहले जिले के सर्राफा व्यापार एसोसिएशन ने प्रशासन से सुरक्षा की मांग भी की थी। जिला प्रशासन ने उनकी इस मांग पर सुरक्षा को लेकर आश्वस्त भी किया था लेकिन अभी भी हालात जस के तस ही हैं। अगर भविष्य में भी जिला प्रशासन उनकी सुरक्षा को लेकर गंभीर नहीं होती है तो इस प्रकार की घटनाएं जिले के ज्वेलरी बिजनेस को जरूर प्रभावित कर देंगी। 

आप इस मुद्दे पर क्या सोचते हैं, नीचे कमेंट बॉक्स में या हमारे सोशल मीडिया पेज पर अपनी प्रतिकिया साझा करिये।

Source: Emaa Times

औरंगाबाद, बिहार की सभी लेटेस्ट खबरों और विडियोज को देखने के लिए लाइक करिए हमारा फेसबुक पेज , आप हमें Google News पर भी फॉलो कर सकते हैं।
Subscribe Telegram Channel
Loading Comments