Sidebar Logo ×

मौसम की आंखमिचौली! जिले में 23 Jan तक ठंड से आफ़त, हो सकती है हल्की बारिश

औरंगाबाद में 23 जनवरी तक जारी रहेगा ठण्ड का कहर और 23 जनवरी को हल्के बारिश भी होने की है संभावना

Aurangabad Now Desk

Aurangabad Now Desk

सिरिस, औरंगाबाद, Jan 18, 2022 (अपडेटेड Jan 18, 2022 6:10 PM बजे)

कड़ाके की ठण्ड से जूझ रहे औरंगाबाद जिले में एक बार फिर से मौसम का मिजाज बिगड़ने वाला है। आगामी 22 जनवरी से आसमान में बादल छाने लगेंगे एवं 23 जनवरी को हल्की बारिश होने की संभावना है। अगले तीन दिन तक आसमान साफ रहेगा एवं कोहरा गिरने की सम्भावना है।  साथ ही तापमान में गिरावट भी होगा।

दिनांकअधिकतम तापमानन्यूनतम तापमान
19 जनवरी18℃7.5℃
20 जनवरी19℃8℃
21 जनवरी19.5℃8.5℃
22 जनवरी20℃9℃
23 जनवरी17℃10℃

21 जनवरी तक 5 से 6 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से पछुआ हवा एवं 22 से 23 जनवरी तक से 8 से 10 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से पूर्वा हवा बहने की संभावना है।

मौसम विभाग के अनुसार अभी ठंड से राहत नही मिलने वाली है और ठंड का प्रकोप जारी रहने का पूर्वानुमान है।

अभी तक जिन किसान भाईयों ने धान की फसल काटने के बाद थ्रेसिंग नही किया है वे यथाशीघ्र थ्रेसिंग करके अनाज का सुरक्षित जगह पर भण्डारण करें।

12 एवं 13 जनवरी को हुए बारिश से गेंहू, एवं सब्जी वाले फसल में नमी कम है तो उन खेतो में सिंचाई के लिए अभी इंतजार करने की सलाह दी जाती है।

पशुओं को ठण्ड से बचाने के लिए गौशाला के उचित प्रबंधन करने एवं पशुओं के पीने का पानी ठंडा न हो, ताजे पानी का प्रबन्ध करें। पशुओं को सूखे जगह पर एवं जुट के बोर से ढक कर रखना चाहिए।

ये महत्वपूर्ण जानकारी डॉ अनूप कुमार चौबे, कृषि मौसम वैज्ञानिक, कृषि विज्ञान केन्द्र, सिरिस, औरंगाबाद ने जनहित में दी है।

Source: Aurangabad Now

औरंगाबाद, बिहार की सभी लेटेस्ट खबरों और विडियोज को देखने के लिए लाइक करिए हमारा फेसबुक पेज , आप हमें Google News पर भी फॉलो कर सकते हैं।
Subscribe Telegram Channel
Loading Comments