Sidebar Logo ×

जहरीली शराब से मौत की सबक के बाद भी नहीं रुक रहा जिले में शराब का अवैध कारोबार!

हाल में ही जहरीली शराब से हुई मौतों के बाद भी शराब का अवैध कारोबार चरम पर है। दो अलग अलग जगहों पर औरंगाबाद पुलिस ने अवैध शराब की बड़ी खेप बरामद की है। नीचे पढिये पूरी ख़बर

Aurangabad Now Desk

Aurangabad Now Desk

नवीनगर, औरंगाबाद, Jun 07, 2022 (अपडेटेड Jun 07, 2022 9:19 PM बजे)

औरंगाबाद जिले में हाल में ही जहरीली शराब से हुए मौत के बाद भी ना ही पीने वाले सबक ले रहे हैं और ना ही कारोबारी। औरंगाबाद ज़िले के नवीनगर क्षेत्र में अलग अलग जगहों पर पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ छापेमारी की और भारी मात्रा में शराब बरामद किया। 

तालाब में पानी के अंदर छुपा कर रखी गयी थी शराब, गुप्त सूचना के आधार पर हुई छापेमारी

औरंगाबाद जिले के नवीनगर थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के जनकपुर पोखरा गांव के समीप से तालाब के पानी में छुपाकर रखे शराब बरामद किया गया है। शराब को पानी मे छिपाकर रखा गया था । पुलिस गस्ती कर रही थी तभी सूचना मिली कि देशी शराब छिपाकर रखी है। पुलिस ने त्वरित करवाई करते हुए उक्त जगह पहुँची जहा शराब छुपाकर रखी गई थी। मामले में नवीनगर थानाध्यक्ष विजयेंद्र कुमार सिंह ने बताया की सुचना के आधार पर तत्वरित कार्रवाई की गयी ,जिसमे जनकपुर पोखरा गांव के समीप तालाब के पानी में छुपाकर रखी 300 एम एल के 90 बोतल भौकाल देशी शराब बरामद किया गया है।

वही थाना क्षेत्र के जनकपुर पोखरा निवासी छोटू कुमार को झारखण्ड़ निर्मित 300 एम एम के 70 बोतल भौकाल देशी शराब के साथ पकड़ा गया है। शराब को जप्त कर थाना लाया गया। मामले में कार्रवाई की जा रही है। वहीं अब पुलिस जांच कर रही है कि शराब किसके सह से लाया गया।तथा इस शराब के खेल के पीछे कौन कौन है। वही पकडे एक शराब कारोबारी को जेल भेज दिया गया है। वही छापेमारी अभियान में एस आई अरविन्द कुमार सिंह, इंस्पेक्टर प्रणव कुमार शामिल थे।

गांव में करता था अवैध शराब का धंधा, सशस्त्र पुलिस बल के द्वारा हुआ गिरफ्तार

औरंगाबाद जिले के नवीनगर प्रखंड के नरारी कला खुर्द थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के मेह सोन नदी के समीप से शराब के साथ एक धंधेबाज क़ो एस आई ललन कुमार समेत सशस्त्र पुलिस बल के द्वारा गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार धंधेबाज कि पहचान थाना क्षेत्र के नरारी कला खुर्द गांव निवासी लाला चौधरी के रूप मे हुई है ।

मामले में नरारी कला खुर्द थानाध्यक्ष विरेन्द्र कुमार सिंह ने बताया क़ी धंधेबाज गांव में शराब का धंधा करता था गुप्त सुचना के आधार पर त्वरित कार्यवाई करते हुए छापेमारी कर शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। उक्त व्यक्ति के पास से देसी चुलाई 52 लीटर महुआ शराब बरामद किया गया। शराब को जप्त कर थाना लाया गया है। उक्त धंधेबाज को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

बड़ेम ओपी में शराब के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार

नवीनगर प्रखंड के बडेंम ओपी थाना पुलिस ने विशेष छापेमारी अभियान के तहत क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर छापेमारी कर शराब के साथ तीन तस्कर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मामले में बडेंम ओपी थानाध्यक्ष धनंजय कुमार सिंह ने बताया कि शराब बंदी को लेकर विशेष छापेमारी अभियान के तहत क्षेत्र में छापेमारी किया गया। जिसमें थाना क्षेत्र के तिवारीडीह गांव निवासी सत्यनारायण राम तथा तेतरहड गांव निवासी दीपक पासवान को 21 लीटर महुआ शराब के साथ पकड़ा गया।

वही थाना क्षेत्र के बडेंम गांव से एक कारोबारी थाना क्षेत्र के बडेंम गांव निवासी सोनू कुमार को 300 एम एल के 49 बोतल शराब के साथ पकड़ा गया। शराब को जप्त कर थाना लाया गया है। प्राथमिकी दर्ज कर उक्त तीनों तस्कर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

Source: Magadh Express

औरंगाबाद, बिहार की सभी लेटेस्ट खबरों और विडियोज को देखने के लिए लाइक करिए हमारा फेसबुक पेज , आप हमें Google News पर भी फॉलो कर सकते हैं।
Subscribe Telegram Channel
Loading Comments