होम
सिटीजन रिपोर्टर
सर्च
औरंगाबाद जिले के मदनपुर थाना क्षेत्र के नक्सल प्रभावित इलाके पचरुखिया में शुक्रवार को देर शाम नक्सलियों तथा कोबरा जवानों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में नक्सलियों ने एक आईईडी ब्लास्ट भी किया है। इस विस्फोट से कोबरा के असिस्टेंट कमांडेंट सहित 3 पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं।
पुलिस अधीक्षक कांतेश कुमार मिश्र ने बताया कि कोबरा बटालियन 205 की एक टीम नक्सली इलाके में छापेमारी तथा कांबिंग ऑपरेशन के लिए गई थी। पुलिस को सूचना मिली कि इस इलाके में नक्सली किसी घटना को अंजाम देने के लिए जुटे हैं। इसी बीच पहले से घात लगाए नक्सलियों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया तथा आईईडी ब्लास्ट किया। इस ब्लास्ट से असिस्टेंट कमांडेंट विभोर कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल सुमन पांडे तथा कॉन्स्टेबल सुरेंद्र कुमार यादव घायल हो गए।
सुमन पांडे को तो ज्यादा चोट नहीं आई है लेकिन विभोर कुमार सिंह और सुरेंद्र यादव की स्थिति गंभीर है। उन्हें इलाज के लिए जंगल से निकालकर गया मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल भेजा गया है।
Image: हरप्रीत कौर (फाइल तस्वीर)
गया की पुलिस अधीक्षक हरप्रीत कौर ने बताया कि कोबरा जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की तथा अभी भी उस इलाके में गोलियां चल रही हैं। कोबरा टीम की मदद से मदनपुर, देव, बालूगंज आदि कई थानों की अतिरिक्त पुलिस बल को घटनास्थल पर भेज दिया गया है। उल्लेखनीय है कि इसी इलाके में जनवरी माह में पुलिस और नक्सलियों के बीच दो बार पहले भी मुठभेड़ हो चुकी थी।
घायल हुए जवानों की जीवन रक्षा के लिए शहर के युवा समाजसेवी व अजीत चंद्रा टीम के अध्यक्ष अजीत चंद्रा ने सोशल साइट पर लोगों से ब्लड डोनेट की अपील की।
समाजसेवी श्री चंद्रा की अपील के बाद शहर के 11 युवाओं ने सदर अस्पताल के ब्लड बैंक में आकर रक्तदान किया और जवानों के सुरक्षित जीवन की कामना ईश्वर से की। रक्तदान करने वालों में धीरेंद्र कुमार, विनोद बाबा, जुनेद, मुन्ना सिंह, बिट्टू, सरोज कुमार, अमलेश, मंटू सिंह, गोपाल सिंह एवं सत्यनारायण सहित 11 लोग शामिल रहे।
Source: Navbihar Times & Emaa Times