Sidebar Logo ×

पचरुखिया नक्सली IED Blast News: कॉम्बिंग ऑपरेशन के दौरान ब्लास्ट, पल-पल का पूरा अपडेट

गया-औरंगाबाद सीमावर्ती क्षेत्र के पचरुखिया के जंगलों में नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट किया है जिसमें 3 जवानों के घायल होने की सूचना है। नीचे पढिये पूरी घटना

Aurangabad Now Desk

Aurangabad Now Desk

पचरुखिया, औरंगाबाद, Feb 26, 2022 (अपडेटेड Feb 26, 2022 3:02 AM बजे)

औरंगाबाद जिले के मदनपुर थाना क्षेत्र के नक्सल प्रभावित इलाके पचरुखिया में शुक्रवार को देर शाम नक्सलियों तथा कोबरा जवानों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में नक्सलियों ने एक आईईडी ब्लास्ट भी किया है। इस विस्फोट से कोबरा के असिस्टेंट कमांडेंट सहित 3 पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं।

घात लगाए नक्सलियों ने किया IED ब्लास्ट, कोबरा के 3 जवान घायल

पुलिस अधीक्षक कांतेश कुमार मिश्र ने बताया कि कोबरा बटालियन 205 की एक टीम नक्सली इलाके में छापेमारी तथा कांबिंग ऑपरेशन के लिए गई थी। पुलिस को सूचना मिली कि इस इलाके में नक्सली किसी घटना को अंजाम देने के लिए जुटे हैं। इसी बीच पहले से घात लगाए नक्सलियों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया तथा आईईडी ब्लास्ट किया। इस ब्लास्ट से असिस्टेंट कमांडेंट विभोर कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल सुमन पांडे तथा कॉन्स्टेबल सुरेंद्र कुमार यादव घायल हो गए।

सुमन पांडे को तो ज्यादा चोट नहीं आई है लेकिन विभोर कुमार सिंह और सुरेंद्र यादव की स्थिति गंभीर है। उन्हें इलाज के लिए जंगल से निकालकर गया मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल भेजा गया है।

गया की पुलिस अधीक्षक हरप्रीत कौर ने बताया कि कोबरा जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की तथा अभी भी उस इलाके में गोलियां चल रही हैं। कोबरा टीम की मदद से मदनपुर, देव, बालूगंज आदि कई थानों की अतिरिक्त पुलिस बल को घटनास्थल पर भेज दिया गया है। उल्लेखनीय है कि इसी इलाके में जनवरी माह में पुलिस और नक्सलियों के बीच दो बार पहले भी मुठभेड़ हो चुकी थी।

जिले के युवाओं ने आगे बढ़कर किया रक्तदान, जवानों के सुरक्षित जीवन की की कामना

घायल हुए जवानों की जीवन रक्षा के लिए शहर के युवा समाजसेवी व अजीत चंद्रा टीम के अध्यक्ष अजीत चंद्रा ने सोशल साइट पर लोगों से ब्लड डोनेट की अपील की।

समाजसेवी श्री चंद्रा की अपील के बाद शहर के 11 युवाओं ने सदर अस्पताल के ब्लड बैंक में आकर रक्तदान किया और जवानों के सुरक्षित जीवन की कामना ईश्वर से की। रक्तदान करने वालों में धीरेंद्र कुमार, विनोद बाबा, जुनेद, मुन्ना सिंह, बिट्टू, सरोज कुमार, अमलेश, मंटू सिंह, गोपाल सिंह एवं सत्यनारायण सहित 11 लोग शामिल रहे।

Source: Navbihar Times & Emaa Times

औरंगाबाद, बिहार की सभी लेटेस्ट खबरों और विडियोज को देखने के लिए लाइक करिए हमारा फेसबुक पेज , आप हमें Google News पर भी फॉलो कर सकते हैं।
Subscribe Telegram Channel
Loading Comments