Sidebar Logo ×

पड़रिया पंचायत के मुखिया मनोज सिंह हत्याकांड में शामिल हार्डकोर नक्सली नवीन उर्फ पप्पू गिरफ्तार

सत्यम मिश्रा

सत्यम मिश्रा

औरंगाबाद, Jul 23, 2021 (अपडेटेड Jul 23, 2021 9:31 AM बजे)

अति नक्सल प्रभावित औरंगाबाद जिले में केंद्रीय पुलिस बलों और जिला पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से माओवादियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में पुलिस ने गुरुवार को एक हार्डकोर नक्सली को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार नक्सली पप्पू कुमार यादव उर्फ नवीन कुमार यादव (23वर्ष) देव थाना क्षेत्र के विश्रामपुर गांव का निवासी है।

पुलिस कप्तान कांतेश मिश्रा ने प्रेसवार्ता में बताया कि गुप्त सूचना मिली कि नक्सली पप्पू यादव मदनपुर थाना क्षेत्र में एक गांव में किसी खास उदेश्य से आया हुआ है। इस सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक (अभियान) शिव कुमार राव के नेतृत्व में क्विक रिस्पांस टीम (QRT) ने सूचित स्थान पर छापेमारी कर नक्सली को धर दबोचा।

छापेमारी मदनपुर थाना के पुअनि. नरेन्द्र प्रसाद, प्रपुअनि. कन्हैया कुमार एवं क्यूआरटी दल के पुलिसकर्मी शामिल थे। गिरफ्तार नक्सली की पुलिस को कई मामलों में सरगर्मी से तलाश थी और वह पूर्व में भी नक्सली कांड में जेल जा चुका है।

फिलहाल उसकी गिरफ्तारी मदनपुर थाना में भादवि. की धारा 386, 387, 379 एवं 17 सीएलए के तहत दर्ज कांड संख्या-208/19 में की गई है। इसके अलावा उस पर देव थाना में 17 दिसम्बर 2015 को भादवि. की धारा 341, 323, 324, 307, 504, 506, 34 के तहत कांड संख्या-82/15, देव थाना के विश्रामपुर निवासी सहेंद्र यादव के साथ 15 जनवरी 2016 को मारपीट करने के मामले में देव थाना में कांड संख्या-02/16, देव थाना के सिंघवां में 21 मई 2016 को सात नक्सलियों के साथ मिलकर पड़रिया पंचायत के मुखिया मनोज सिंह की दिनदहाड़े हत्या करने के मामले में भादवि. की धारा 147, 148, 149, 302, 120(बी) एवं 17 सीएलए एक्ट के तहत देव थाना में कांड संख्या 29/16, बिना कागजात की बाइक संख्या-बीईए 1736 से विभिन्न रंगों में प्रिंटेड 102 नक्सली पोस्टर तथा लाल रंग के लम्बे कपड़े पर उजला पेंट से भाकपा माओवादी की वर्षगांठ अंकित एक बैनर के साथ 19 सितम्बर 2019 को हुई गिरफ्तारी के मामले में भादवि. की धारा 386, 387, 379 एवं 17 सीएलए एक्ट के तहत मदनपुर थाना कांड संख्या-208/19 दर्ज है।

उन्होने बताया कि गिरफ्तार नक्सली ने पूछ्ताछ में संगठन के बारे में कई अहम जानकारी दी है, जो पुलिस के लिए काफी काम की है।

Source: Liveindianews 18

औरंगाबाद, बिहार की सभी लेटेस्ट खबरों और विडियोज को देखने के लिए लाइक करिए हमारा फेसबुक पेज , आप हमें Google News पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Popular Search:

Subscribe Telegram Channel
Loading Comments